Lok Sabha Election Schedule 2024 Live Updates: राजस्थान में 2 चरणों में होगा लोकसभा चुनाव, जानें सभी डिटेल

राजस्थान तक

16 Mar 2024 (अपडेटेड: Mar 16 2024 4:04 PM)

Lok Sabha Election Schedule 2024 Live Updates: निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव के लिए कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. शाम 3 बजे दिल्ली में चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है.

Rajasthan Loksabha Election Date

Rajasthan Loksabha Election Date

follow google news

Lok Sabha Election Schedule 2024 Live Updates: निर्वाचन आयोग (election commission) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections 2024 dates) के लिए कार्यक्रम की घोषणा (ec lok sabha polls announcement) कर दी है. शाम 3 बजे दिल्ली में चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. कई दिनों से आम चुनावों की घोषणा को लेकर कयास लगाए जा रहे थे. लोकसभा चुनाव के लिए मतदान, काउंटिंग और रिजल्ट की तरीख के साथ दूसरी सभी बड़ी खबरों के लिए इस लाइव ब्लॉग पर देखते रहिए ताजा अपडेट...

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 04:53 PM • 16 Mar 2024
    Lok sabha poll date: यहां जानें महत्वपूर्ण डेट्स

    Lok sabha poll date: दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा. इसमें 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. इन सीटों के लिए 28 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगा. 4 अप्रैल को नामांकन की आखिरी तारीख होगी. 5 अप्रैल का नामांकन की स्क्रूटनी होगी. 8 अप्रैल तक नामांकन वापस लिया जा सकता है. पूरे देश में 7 चरणों में मतदान होगा और काउंटिंग 4 जून को होगी. उम्मीद है 4 या 5 जून तक ये साफ हो जाएगा कि देश में किसकी सरकार होगी. दूसरे चरण के लिए ये 13 लोकसभा सीटें हैं- अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़-बारां. 

  • 04:47 PM • 16 Mar 2024
    Lok sabha poll schedule: लोकसभा चुनाव को लेकर यहां जानें महत्वपर्ण तारीखें

    Lok sabha poll schedule: राजस्थान में 2 चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे. पहले चरण में 12 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को चुनाव होगा. 20 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगा. 27 मार्च को नामांकन की आखिरी तारीख होगी. 28 मार्च को नामांकन की स्क्रूटनी होगी. 30 मार्च तक कैंडिटेट्स अपना नाम वापस ले सकते हैं. इस चरण में होने वाली 12 सीटें हैं- गांगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा, नागौर. 

  • 04:37 PM • 16 Mar 2024
    lok sabha election 2024 dates: यहां पढ़ें नामांकन से लेकर वोटिंग तक पूरा शेड्यूल
  • 04:28 PM • 16 Mar 2024
    lok sabha election dates: लोकसभा चुनाव की हर डेट्‌स

    लोक सभा चुनाव 2024 (Lok Sabha poll schedule) के पहले चरण का मतदान - 19 अप्रैल को, दूसरा चरण की वोटिंग 26 को अप्रैल,  तीसरे चरण की वोटिंग - 7 मई, चौथे चरण में मतदान - 13 मई, पांचवें चरण की वोटिंग -  20 मई, छठें चरण -  25 मई, सातवें चरण में 1 जून  को वोटिंग होगी. मतगणना 4 जून को होगी. 4 जून को ही नतीजे आ सकते हैं. यानी 4 जून को देर रात ये तय हो जाएगा कि देश में पीएम मोदी फिर रिटर्न होंगे या प्रधानमंत्री की कुर्सी किसी और का कर रही है इंतजार. 

  • 04:22 PM • 16 Mar 2024
    lok sabha election 2024 dates: यहां देखें जिले वाइज मतदान की डिटेल

    lok sabha election 2024 dates for rajasthan: राजस्थान में 2 चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे. पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा. इसमें गंगानगर, बीकानेर, नागौर, भरतपुर, झुंझुनूं, करौली-धौलपुर, सीकर, चुरू, अलवर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, दौसा लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा. इस दिन अजमेर, पाली, टोंक-सवाई माधोपुर, बाड़मेर, उदयपुर, जोधपुर, जालौर, बांसवाड़ा, झालावाड़-बारां, राजसमंद, चिउरगढ़, भीलवाड़ा और कोटा में मतदान होगा. 




















     

     

  • 04:22 PM • 16 Mar 2024
    Loksabha election 2024 dates: दूसरे चरण में उदयपुर समेत इन 13 सीटों पर होगी वोटिंग, देखें शेड्यूल

    Loksabha election 2024 dates: राजस्थान में दूसरे चरण में 13 लोकसभा सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होगा. इनमें टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां शामिल है. ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक कर पूरी खबर पढ़ें

  • 04:12 PM • 16 Mar 2024
    राजस्थान में 2 चरणों में होगा चुनाव, इस दिन आएंगे नतीजे

    Lok sabha election 2024 dates: राजस्थान में 2 चरणों में चुनाव होगा (ec lok sabha polls announcement). (Lok Sabha Election 2024 Date) पहले 19 अप्रैल फिर 26 अप्रैल को होगा मतदान. 

  • 03:59 PM • 16 Mar 2024
    राजस्थान में फेज 2 में कब होगा राजस्थान में चुनाव, यहां जानें पूरी डिटेल

    राजस्थान में 2 चरणों में चुनाव होगा. पूरे देश में 7 चरणों में चुनाव होगा. 

  • 03:55 PM • 16 Mar 2024
    राजस्थान में  चरणों में होंगे Lok sabha election 2024 मतदान, जानें सारे अपडेट्स और महत्वपूर्ण तारीखें

    देश में 7 चरणों में होगा (Lok Sabha elections in rajasthan poll dates) चुनाव. राजस्थान में दूसरे चरण में होगा मतदान. 
     

  • 03:32 PM • 16 Mar 2024
    प्रत्याशी का कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड है तो चुनाव लड़ने की ये है शर्त

    चुनाव आयोग ने कहा कि क्रिमिनल रिकॉर्ड्स वाले प्रत्याशी को अपने रिकॉर्ड के बारे में तीन बार प्रिंट मीडिया में और 3 बार टीवी चैनल्स में जानकारी प्रसारित करानी जरूरी है. उसे अपनी पार्टी को ये भी जानकारी देनी होगी. 

  • 03:18 PM • 16 Mar 2024
    इस चुनाव (lok sabha election 2024) में 21 करोड़ युवा वोटर्स हैं

    लोकसभा चुनाव में इस बार 21 करोड़ युवा वोटर्स हैं. 82 लाख मतदाता ऐसे हैं जो 85 साल से ऊपर की उम्र के हैं. 2 लाख 18 हजार वोटर्स तो 100 साल से ज्यादा उम्र के हैं. 

  • 03:15 PM • 16 Mar 2024
    चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू... जल्द होगा अनाउंसमेंट

    चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है. जल्द ही तारीखों का ऐलान होगा. 

     

  • 02:12 PM • 16 Mar 2024
    Lok Sabha Election 2024 Date: दफ्तर पहुंचे मुख्य चुनाव आयुक्त, जल्द करेंगे चुनाव की तारीखों का ऐलान

    Lok Sabha Election 2024 Date: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार निर्वाचन आयोग के दफ्तर पहुंच चुके हैं. जल्द ही दोपहर करीब 3 बजे वह लोकसभा चुनाव की तारीखों समेत पूरे शेड्यूल का ऐलान करेंगे.

  • 12:51 PM • 16 Mar 2024
    Karan Singh Yadav Joins BJP: पूर्व कांग्रेस सांसद समेत राजस्थान के कई नेताओं ने जॉइन की बीजेपी

    Karan Singh Yadav Joins BJP: लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के लिए बुरी खबर है. अलवर से पूर्व कांग्रेस सांसद करण सिंह यादव और अन्य नेताओं ने जयपुर में शनिवार को बीजेपी जॉइन कर ली. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

  • 12:46 PM • 16 Mar 2024
    Lok Sabha Election 2024 Date LIVE: कब खत्म होगा 17वीं लोकसभा का कार्यकाल?

    Lok Sabha Election 2024 Date LIVE: सत्रहवीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म होने जा रहा है. उससे पहले पूरे देश में आम चुनाव होंगे. इसके लिए चुनाव आयोग 16 मार्च को लोकसभा चुनाव 2024 का पूरा शेड्यूल जारी करेगा.

  • 12:01 PM • 16 Mar 2024
    Lok Sabha Previous Election's Schedule: कैसा था पिछले लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम?

    Lok Sabha Previous Election's Schedule: साल 2019 में लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा 10 मार्च को हुई थी. मतदान 11 अप्रैल से शुरू हुआ और सात चरणों में मतदान के बाद वोटों की गिनती 23 मई को हुई थी.

  • 11:39 AM • 16 Mar 2024
    Lok Sabha Election 2024 Date: आदर्श आचार संहिता आज से ही हो जाएगी लागू

    Lok Sabha Election Schedule 2024: चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव 2024 के कार्यक्रम की घोषणा शनिवार को करेगा. इसके साथ ही 16 मार्च से चुनाव आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता भी लागू कर दी जाएगी.
     

  • 11:37 AM • 16 Mar 2024
    Lok Sabha Election 2024 Date LIVE updates: राजस्थान में कितने चरणों में होगा लोकसभा चुनाव?

    राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 दो से तीन चरणों में संपन्न हो सकता है. शनिवार को केंद्रीय चुनाव आयोग आम चुनावों के लिए पूरा शेड्यूल जारी करेगा. अगर पिछले लोकसभा चुनाव की बात की जाए तो राजस्थान में चौथे और पांचवें चरण के तहत दो चरणों में चुनाव हुआ था. इस बार भी राजस्थान में दो या तीन चरणों में चुनाव संपन्न होने की संभावना है.

follow google newsfollow whatsapp