Bikaner News: राजस्थान के बीकानेर शहर में बीतें दो दिन में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. चौंकाने वाली बात यह है कि शनिवार और रविवार को दो अलग-अलग जगह पर आंखों में मिर्च डालकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. कोतवाली क्षेत्र में रात को दुकान से घर लौट रहे एक दुकानदार को लूटने का प्रयास किया तो वहीं अगले दिन सदर थाना क्षेत्र में स्वर्णकार की दुकान में नकली ग्राहक बनकर आए लुटेरों ने सोने की अंगूठी लूट ली. करीब 11 घंटे के दौरान हुई दोनों ही वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. जिसके आधार पर पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है.
ADVERTISEMENT
दरअअसल, गजनेर रोड़ स्थित हीरा ज्वैलर्स पर दोपहर करीब 2:30 बजे दो बदमाश दुकान में आए और व्यवसायी सांवरमल सोनी को सोने की अंगूठी दिखाने के लिए कहा. अंगूठी लेकर एक बदमाश ने जैसे ही अपनी अंगुली में पहनी, वैसे ही साथी बदमाश ने कारोबारी के आंख में मिर्च डाल दी. इस दौरान सांवरमल की बदमाशों के साथ हाथापाई भी हुई.
इस दौरान कारोबारी ने जब बदमाश का हाथ पकड़ा तो बदमाश उसे घसीटते हुए दुकान के बाहर तक ले गए. हालांकि काफी देर तक झीनाछपटी के बाद दोनों बदमाश फरार हो गए. वहीं, शनिवार को रात 3:15 बजे तेली चूनगरान के मोड पर वारदात हुई. एक दुकानदार फूलचंद सेवग अपने साथी सुनील के साथ बाइक पर घर जा रहे था. तभी मोड़ पर नकाबपोश दो बदमाशों ने उनके आगे बाइक लगाकर रोक लिया. एक बदमाश ने दुकानदार की आंखों पर मिर्च फेंकी. हालांकि इस दौरान फूलचंद की आखों में मिर्च नहीं गई और दुकानदार ने बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया. लेकिन यहां भी दोनों बदमाश बाइक पर फरार हो गए. इस दौरान फूलचंद ने अंगुठियां, गले में सोने का हार समेत कई जेवरात पहन रखे थे. लेकिन गनीमत रही कि बदमाश लूट में कायमाब नहीं हो पाए.
यहां देखें वारदात का पूरा वीडियोः
यह भी पढ़ेंः बारिश से किसानों की फसलें चौपट, वसुंधरा राजे ने सरकार से की ये मांग, जानें
ADVERTISEMENT