Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर में सोमवार को अवैध चम्बल बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की तीन वाहनों से जोरदार भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर के तीन टुकड़े हो गए और ट्रॉली भी क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे के बाद बजरी माफिया ने एक ट्रक ड्राइवर को रुकवा लिया. जब उसका दूसरा साथी ट्रक ड्राइवर आया तो बजरी माफिया ट्रक और ड्राइवर का अपहरण कर उन्हें कार से अपने साथ ले गया. ट्रक ड्राइवर के अपहरण की सूचना पर पचगांव पुलिस चौकी प्रभारी जानकीनन्दन मीणा ने सक्रियता दिखाते हुए एनएच 44 पर मौरोली मोड़ से ट्रक और ड्राइवर को छुड़ा लिया. मामले में पुलिस ने चार संदिग्धों को राउंडअप किया है. साथ ही पुलिस ने मौके से एक स्विफ्ट कार को भी जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
ADVERTISEMENT
अजमेर के ब्यावर में रहने वाले पीड़ित ट्रक ड्राइवर 20 वर्षीय रज्जाक पुत्र रतन ने बताया कि रूपसपुर गांव के पास उनकी कंपनी के एक ट्रक की दुर्घटना हो गई थी. अवैध चंबल बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से दुर्घटना होने के बाद बजरी माफिया ने ट्रक को रोक लिया. दुर्घटना में ट्रैक्टर के तीन टुकड़े हो जाने पर बजरी माफिया मुआवजे की मांग करने लगा. जब वह ट्रक लेकर मौके पर पहुंचा तो बजरी माफिया उसको और ट्रक को लेकर मौरोली की तरफ चले गए. रोड पर ट्रक को खड़ा किया और ट्रक के कागज अपने साथ ले गए जबकि ट्रक के पास एक स्विफ्ट कार में करीब चार लोगों को उसकी देखरेख के लिए खड़ा कर गए.
ट्रक ड्राइवर ने 100 नंबर पर सूचना दी तो पचगांव पुलिस ने सजगता दिखाई और नाकाबंदी की. इस दौरान ट्रैक्टर के एक टुकड़े को हाइड्रा की मदद से ले जाते हुए जब्त कर लिया. इसके बाद पुलिस ने अलग-अलग थानों की टीम के साथ दबिश दी और मौरोली मोड पर ट्रक और ड्राइवर को छुड़ा लिया. पुलिस ने चार संदिग्धों को राउंडअप करने के साथ ही कार को जब्त कर लिया है. मामले को लेकर ट्रक ड्राइवर और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है.
ADVERTISEMENT