Pali: पाली के फालना गांव के पास एक निजी बस ने एक बालक को कुचल दिया, जिससे सड़क पर खून जमा हो गया और ड्राइवर ने सड़क क्रॉस कर रहे 10 साल के मासूम को चपेट में ले लिया. ड्राइवर ने ब्रेक लगाए और करीब मासूम सड़क पर 40 फीट तक घसीटता रहा.
ADVERTISEMENT
हादसे में 10 साल का दिव्यांश गंभीर रूप से घायल हो गया और सड़क पर तड़पने लगा. ड्राइवर उसे हॉस्पिटल ले जाने की बजाय यात्रियों से भरी बस को छोड़कर फरार हो गया. हादसे में मासूम सड़क पर तड़पता रहा. ड्राइवर यात्रियों से भरी बस छोड़कर फरार हो गया. गंभीर हालत में मासूम को पालनपुर रैफर किया गया. लेकिन वहां पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई. बच्चे की डेथ हो जाने से गांव के लोग नाराज होकर सड़क पर रास्ता जाम किया.
हादसा इतना भीषण था कि सड़क पार कर रहे 10 साल के बच्चे को बस करीब 40 फीट तक घसीटते ले गए. हादसे के बाद बच्चे की कमर का निचला हिस्सा सड़क पर चिपक गई. मृतक बच्चा बहन के कहने पर दोपहर को दूध और चीनी लेने के लिए सड़क पार कर दुकान जा रहा था. इस दौरान करीब 3 बजे सड़क पार करते समय प्राइवेट बस ने बच्चे को कुचल दिया. बस के चपेट में आ जाने से बच्चे की कमर के नीचे का हिस्सा चिपक गया था. लेकिन इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई.
बच्चे की मौत से गुस्साए लोगों ने रोड जाम कर दिया. मृतक परिवार सहित लोगों ने ने मुआवजा और आरोपी बस ड्राइवर को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. करीब 6 घंटे के धरने के बाद प्रदर्शन खत्म किया गया. जाम के दौरान ट्रैफिक को खुडाला-खीमेल रोड पर डायवर्ट कर निकाला गया.
बाड़मेर: दलित कोजाराम मेघवाल हत्याकांड में चंद्रशेखर रावण के ऐलान के बाद टेंशन में गहलोत सरकार
ADVERTISEMENT