गैंगस्टर कुलदीप जघीना मर्डर में अहम सुराग तलाशने पांचना बांध पहुंची पुलिस, 6 घंटे बाद भी नहीं मिली सफलता

Gopal Lal

23 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 23 2023 3:55 PM)

Searching for clue in gangster Kuldeep Jaghina murder: राजस्थान (Rajasthan News) के भरतपुर में पुलिस सुरक्षा के बीच दिनदहाड़े गैंगस्टर (Gangster) कुलदीप जघीना की हत्या करके बदमाश फरार हो गए थे. इसके बाद हत्याकांड के चार मुख्य आरोपी रॉबिन, पंकज, लोकेंद्र और देवेंद्र की गिरफ्तारी पर 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. इनमें से तीन […]

गैंगस्टर कुलदीप जघीना मर्डर में अहम सुराग तलाशने पांचना बांध पहुंची पुलिस, 6 घंटे बाद भी नहीं मिली सफलता

गैंगस्टर कुलदीप जघीना मर्डर में अहम सुराग तलाशने पांचना बांध पहुंची पुलिस, 6 घंटे बाद भी नहीं मिली सफलता

follow google news

Searching for clue in gangster Kuldeep Jaghina murder: राजस्थान (Rajasthan News) के भरतपुर में पुलिस सुरक्षा के बीच दिनदहाड़े गैंगस्टर (Gangster) कुलदीप जघीना की हत्या करके बदमाश फरार हो गए थे. इसके बाद हत्याकांड के चार मुख्य आरोपी रॉबिन, पंकज, लोकेंद्र और देवेंद्र की गिरफ्तारी पर 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. इनमें से तीन आरोपी लोकेन्द्र सिंह, पंकज सिंह और देवेंद्र सिंह ने गुरुवार को थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया. मगर चौथा आरोपी रोबिन सिंह अभी भी फरार है.

यह भी पढ़ें...

अब इस मामले में भरतपुर पुलिस एक अहम सुराग का पता लगाने के लिए करौली पहुंच गई है. हत्याकांड के आरोपियों ने करौली के पांचना बांध में रिवाल्वर डालने की बात कबूल की. आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि करौली के पांचना बांध स्थित बड़ा पुल पर रिवाल्वर पानी में फेंकी गई है. यह पांचना बांध का बड़ा पुल करौली हिंडौन स्टेट हाईवे 22 पर स्थित है.

आरोपियों की निशानदेही पर भुसावर डीएसपी सीताराम, भुसावर थानाधिकारी मदन मीणा, हलेना थानाधकारी चंद्रमोहन पुलिस जाब्ते और क्यूआरटी टीम के साथ तीनों आरोपियों को कड़ी सुरक्षा में लेकर पांचना बांध पुल पर पहुंचे. पुलिस ने पहले गोताखोरों के माध्यम से भारी चुंबक के जरिए रिवाल्वर की तलाश कराई. इसके बाद एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर स्ट्रीमर बोट के माध्यम से भी पांचना में रिवाल्वर की तलाशी अभियान चलाया गया. करीब 6 घंटे तक पांचना बांध में रिवाल्वर की तलाश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी.

पेशी के वक्त जाने के दौरान मारी थी गोलियां
गौरतलब है कि पिछले दिनों भरतपुर में गैंगस्टर कुलदीप जघीना की गोली मारकर उस समय हत्या कर दी गई, जब पुलिस जयपुर जेल से गैंगस्टर कुलदीप और उसके साथी विजयपाल को भरतपुर के लिए कोर्ट में पेशी के लिए ला रही थी. दोनों बदमाशों को पुलिस जयपुर जेल से राजस्थान रोडवेज की बस में सवार होकर भरतपुर कोर्ट के लिए ला रहे थे. उसी दौरान हलैना थाना इलाके में जयपुर आगरा नेशनल हाईवे पर अमोली टोल प्लाजा के पास बस में कुछ अज्ञात बदमाश हथियारों से लैस होकर घुस गए और पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर गैंगस्टर कुलदीप पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.

बताया जा रहा है कि बदमाशों ने गैंगस्टर कुलदीप पर करीब 15 राउंड फायर किए. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहींं, गैंगस्टर कुलदीप का साथी विजयपाल बच गया. बस के अंदर उस समय सवारियां भी मौजूद थी. इस वारदात के समय सवारी में हड़कंप मच गया. जबकि वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए.

जघीना ने 4 सितंबर को की थी गैंगस्टर कृपाल सिंह की हत्या 
जघीना गांव के रहने वाले इस गैंगस्टर ने अपने ही गांव के एक गैंगस्टर कृपाल सिंह की 4 सितंबर 2022 को शाम करीब 7 बजे गोली मारकर हत्या कर दी थी. तब कृपाल सिंह अपनी कार में सवार होकर सर्किट हाउस से अपने घर जा रहा था. कुलदीप ने अपने ही गांव के गैंगस्टर कृपाल सिंह की अपने साथियों के साथ मिलकर गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या को अंजाम देने के बाद कुलदीप सिंह अपने साथियों के साथ फरार हो गया था. लेकिन पुलिस ने 9 नवंबर 2022 को मध्य प्रदेश से इन को गिरफ्तार कर लिया था और तभी से यह बदमाश जेल में थे. मुख्य गैंगस्टर कुलदीप सिंह और उसका साथी विजयपाल जयपुर जेल में थे. जिनको पिछले दिनों भरतपुर के कोर्ट में पेशी के लिए पुलिस राजस्थान रोडवेज की बस से लाई थी.

    follow google newsfollow whatsapp