Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को घर में घुसकर ताबड़तोड़ 4 गोलियां मार दी गईं. घटना के बाद गोगामेड़ी को जयपुर (Jaipur Crime News) के मेट्रो मास अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अब इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग (Lawrence Gang) से जुड़े कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली है. बताया जा रहा है कि रोहित गोदारा ने दुबई नंबर से कुछ महीने पहले धमकी भी दी थी.
ADVERTISEMENT
रोहित गोदारा नामक यूजर ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “राम-राम भाइयों, आज जो यह सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या हुई है वह हमने करवाई है. मैं आपको बताना चाहता हूं कि यह हमारे दुश्मनों के साथ मिलकर उनका सहयोग करता था. उनको पूर्ण रूप से मजबूत करने का काम करता था. और रही बात हमारे दुश्मनों की तो वह अपने घर की चौखट पर अपनी अर्थी तैयार रखें. उनसे भी जल्द मुलाकात होगी.”
पुलिस कमिश्नर बोले- हमलावर गोगामेड़ी के जानकार थे
जयपुर के पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने कहा कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है. क्रॉस फायर में एक हमलावर नवीन सिंह शेखावत की मौत हुई है जो जयपुर के शाहपुरा का रहने वाला था और एक कपड़े की दुकान करता था. बाकी 2 हमलावर स्कूटी छीन कर फरार हो गए हैं. वो जानकार थे क्योंकि सिक्योरिटी गार्ड से बातचीत करने के बाद वे अंदर गए थे. सुबह गोगामेड़ी के कहने पर उन्हें अंदर बुलाया गया था. कुछ देर बातचीत करने के बाद उन्होंने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पर गोली चला दी जिससे उनकी मौत हो गई.
ADVERTISEMENT