जुनैद-नासिर हत्याकांड: 10 हजार का इनामी आरोपी अनिल प्रजापत गिरफ्तार, 5 अभी भी हैं फरार

Suresh Foujdar

• 03:12 PM • 07 Oct 2023

Junaid Nasir murder case: जुनैद-नासिर हत्याकांड के इनामी आरोपी अनिल प्रजापत को राजस्थान (rajasthan news) की डीग पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उस पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. हालांकि इस हत्याकांड के 5 आरोपी अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर हैं. गौरतलब है कि 15 फरवरी 2023 की […]

जुनैद-नासिर हत्याकांड: 10 हजार का इनामी आरोपी अनिल मूलथान गिरफ्तार, 5 अभी भी हैं फरार

जुनैद-नासिर हत्याकांड: 10 हजार का इनामी आरोपी अनिल मूलथान गिरफ्तार, 5 अभी भी हैं फरार

follow google news
Junaid Nasir murder case: जुनैद-नासिर हत्याकांड के इनामी आरोपी अनिल प्रजापत को राजस्थान (rajasthan news) की डीग पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उस पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. हालांकि इस हत्याकांड के 5 आरोपी अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर हैं.
गौरतलब है कि 15 फरवरी 2023 की रात डीग जिले में पहाड़ी थाना इलाके के गांव घाटमीका के रहने वाले जुनैद और नासिर की हरियाणा के भिवाड़ी में गौ रक्षकों द्वारा जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई थी. इसमें 4 आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

गुरुग्राम से अपने गांव जाने की फिराक में था आरोपी

अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह ने बताया कि भवानी हत्याकांड के 8 मुख्य आरोपियों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित थी. 4 आरोपियों को पुलिस पूर्व में ही गिरफ्तार कर चुकी है लेकिन आज पुलिस को सूचना मिली थी कि नूंह निवासी अनिल प्रजापत (30 वर्षीय) गुरुग्राम के राजीव चौक पर बस का इंतजार कर रहा है और अपने गांव जाने वाला है. लेकिन उससे पहले ही राजस्थान पुलिस ने अनिल को गुड़गांव के राजीव चौक से गिरफ्तार कर लिया.

मोनू मानेसर को कोर्ट ने 4 दिन की रिमांड पर भेजा

भिवानी हत्याकांड में 9 आरोपी थे जिनमें रिंकू सैनी, गोगी, मोनू राणा को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद 12 सितंबर को मोनू मानेसर को भी पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था. शनिवार को हरियाणा पुलिस मोनू मानेसर को राजस्थान के अजमेर जेल से ले जाकर गुड़गांव के पटौदी कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने मोनू मानेसर को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर पटौदी थाने भेजा है.
यह भी पढ़ें: ‘ADG के साथ टेनिस खेलती, इलाके में रौब झाड़ती’, फिर 2 साल बाद खुली पोल
    follow google newsfollow whatsapp