नाबालिग पत्नी का प्रेम, बीयर की टूटी बोतल और इस बाइक के इर्द-गिर्द है हत्या की ये कहानी, जानें

Tonk Murder: टोंक जिले के पचेवर थाना इलाके में कुएं में मिले युवक के शव के बाद मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस ने मर्डर के खुलासे का दावा करते हुए मृतक की नाबालिग पत्नी को निरुद्ध कर लिया है. वहीं उसका प्रेमी और हत्या में सहयोगी गिरफ्तार हो चुके हैं. 14 अप्रैल […]

नाबालिग पत्नी का प्रेम, बीयर की टूटी बोतल और इस बाइक के ईर्द-गिर्द है हत्या की ये कहानी, जानें

नाबालिग पत्नी का प्रेम, बीयर की टूटी बोतल और इस बाइक के ईर्द-गिर्द है हत्या की ये कहानी, जानें

follow google news

Tonk Murder: टोंक जिले के पचेवर थाना इलाके में कुएं में मिले युवक के शव के बाद मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस ने मर्डर के खुलासे का दावा करते हुए मृतक की नाबालिग पत्नी को निरुद्ध कर लिया है. वहीं उसका प्रेमी और हत्या में सहयोगी गिरफ्तार हो चुके हैं.

14 अप्रैल को पचेवर थाना क्षेत्र के मोरला गांव के पास एक कुएं में सड़ी-गली लाश मिली थी. शव की पहचान सांस गांव के रहने वाले युवक घनश्याम के रूप में की गई. घनश्याम 1 अप्रैल को लापता हो गया था. उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने थाने में दी थी. घनश्याम भील के गायब होने के 14 दिन बाद कुएं में उसका शव मिला था. प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लगने के बाद पुलिस जांच में जुट गई.

नाबालिग पत्नी के प्यार का ऐसे हुआ खुलासा
पुलिस की जांच में सामने आया कि मृतक का विवाह जयपुर जिले के फागी इलाके में स्थित कुड़ली गांव में एक नाबालिग लड़की से हुआ था. परंपरा के तहत नाबालिग के बालिग होने के बाद उसे ससुराल जाना था. इधर पीहर में रहते हुए एक युवक प्रधान जाट से नाबालिग का प्यार हो गया था. करीब डेढ़ वर्ष तक चले इस प्यार के बाद नाबालिग प्रेमी से दूर नहीं होना चाहती थी. इसलिए उसने प्रेमी के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची.

बाइक सवारों की पूछताछ से मिला पुलिस को क्लू
इधर ग्रामीणों ने बताया कि 1 अप्रैल को प्लेटिना बाइक पर सवार दो युवक आए थे और घनश्याम के बारे में पूछ रहे थे. जब पुलिस आरोपियों तक पहुंची तो सारा मामला खुलकर सामने आ गया. पुलिस की मानें तो हत्या के पीछे के नाबालिग का प्रेम संबंध वजह था.

ऐसे की हत्या और कुएं में शव फेंककर भागे
कुंडली गांव का रहने वाला आरोपी प्रधान जाट अपने एक साथी अभिषेक के साथ सांस गांव प्लेटिना बाइक पर आया. उसने ग्रामीणों से घनश्याम के बारे में पूछा. दोनों ने शराब पी रखी थी. दोनों मृतक घनश्याम से मिले और एक काम का हवाला देकर उसे सोटवाड़ा गांव ले गए. यहां दोनों ने बीयर की बोतलें खरीदी और पीने लगे. उनके व्यवहार से घनश्याम को कुछ गलत होने की आशंका हुई और वो बहाना बनाकर वहां से जाने लगा. इसी बीच आरोपियों ने उसके सिर पर बीयर की बोतल मार दी और टूटी हुई बोतल उसके गले में घुसा दी. उसकी मौत की तसल्ली के लिए साथ लाए ब्लेड से गला रेत दिया.

कुएं में शव फेंककर हैंडपंप पर धोए कपड़े
दोनों ने घनश्याम के शव को घटनास्थल से 4 किमी दूर स्थित कुएं में फेंककर पास स्थित हैंडपंप पर कपड़े धोए. खून से सने हाथ-पैर धोकर सारे साक्ष्य मिटाए और वहां से बाइक पर सवार होकर फरार हो गए.

    follow google newsfollow whatsapp