भीलवाड़ा: घर से 3 करोड़ के आभूषण और नगदी उड़ा ले गए चोर, भुट्टा पार्टी करने गया था परिवार

Pramod Tiwari

04 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 4 2023 8:36 AM)

Bhilwara News: राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में बीती रात को एक कपड़ा व्यापारी के मकान में घुसे चोर 3 करोड़ रुपए के आभूषण और नगदी लेकर फरार हो गए. भीलवाड़ा शहर की पॉश कॉलोनी विजय सिंह पथिक नगर में हुई चोरी की वारदात से शहर में सनसनी फैल गई. चोरी के वक्त व्यापारी का परिवार […]

भीलवाड़ा: घर से 3 करोड़ के आभूषण और नगदी उड़ा ले गए चोर, भुट्टा पार्टी करने गया था परिवार

भीलवाड़ा: घर से 3 करोड़ के आभूषण और नगदी उड़ा ले गए चोर, भुट्टा पार्टी करने गया था परिवार

follow google news

Bhilwara News: राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में बीती रात को एक कपड़ा व्यापारी के मकान में घुसे चोर 3 करोड़ रुपए के आभूषण और नगदी लेकर फरार हो गए. भीलवाड़ा शहर की पॉश कॉलोनी विजय सिंह पथिक नगर में हुई चोरी की वारदात से शहर में सनसनी फैल गई. चोरी के वक्त व्यापारी का परिवार अपने निकट रिश्तेदार के फार्म हाउस पर भुट्टा पार्टी में गया था.

सुभाष नगर थाना पुलिस ने बताया कि विजय सिंह पथिक नगर में रहने वाले दामोदर लड्ढा, रमेश लड्ढा और बाबूलाल लड्ढा का संयुक्त परिवार रविवार शाम को 5 बजे के लगभग अपने रिश्तेदार के फार्म हाउस पर भुट्टा पार्टी में गए थे. मकान पर कोई चौकीदार भी नहीं था. ना ही सीसीटीवी कैमरा लगे हुए थे. रात को जब यह परिवार घर लौटा तो उनके सूने मकान से साढ़े 3 किलो सोने के आभूषण, 20 लाख की डायमंड ज्वैलरी और 40 लाख रुपए नगद सहित लगभग 3 करोड़ रुपए का माल चोरी हो गया.

पीछे का दरवाजा तोड़कर घर में घुसे चोर

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने मकान के पीछे के दरवाजे को तोड़कर घर में प्रवेश किया था और ग्राउंड फ्लोर के तीन तथा फर्स्ट फ्लोर के पांच कमरों के ताले और गेट तोड़ इस चोरी को अंजाम दिया. रात को जब रमेश लड्ढा का पुत्र लाखन सबसे पहले घर पहुंचा तब चोरी का पता लगा.

घर में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं

सुभाष नगर थाना अधिकारी जय सुल्तान कविया ने मौके पर पहुंचकर एफ़एसएल टीम के माध्यम से साक्ष्य एकत्र किए हैं. इस चोरी में मकान मालिक की गौर लापरवाही भी सामने आई है. उन्होंने सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं कर रखे थे. पुलिस को इस परिवार के किसी परिचित पर शंका है. क्योंकि चोरों ने उन्हीं अलमारी को तोड़ा जिसमें नगदी या आभूषण रखे हुए थे. बाकी अलमारी को उन्होंने छेड़ा तक नहीं. पुलिस ने देर रात इस परिवार के घर में काम करने वाली महिलाओं और उनके रिश्तेदारों को बुलाकर पूछताछ शुरू की है. भीलवाड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल सिंह ने कहा की हम सबूत जुटा कर चोरी का खुलासा करने में जुटे हैं.

    follow google newsfollow whatsapp