Gangster Kuldeep Jaghina Murder Case: राजस्थान (Rajasthan News) के भरतपुर में गैंगस्टर कुलदीप जघीना हत्याकांड के 4 आरोपियों की गिरफ्तारी पर भरतपुर पुलिस के आईजी ने 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. इससे पहले 14 जुलाई को भरतपुर जिले के एसपी मृदुल कच्छावा ने इन बदमाशों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. लेकिन बुधवार को इनाम की यह राशि बढ़ा दी गई.
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि 12 जुलाई को पुलिस गैंगस्टर कुलदीप जघीना को रोडवेज बस से भरतपुर कोर्ट में पेशी के लिए लेकर जा रही थी. तभी अचानक आए बदमाशों ने पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्च पाउडर फेंक दिया और फिर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर गैंगस्टर की हत्या कर दी.
बदमाशों ने करीब 15 राउंड फायर किए
बताया जा रहा है कि बदमाशों ने गैंगस्टर कुलदीप पर करीब 15 राउंड फायर किए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं गैंगस्टर कुलदीप का साथी विजयपाल बच गया. वहीं बस के अंदर उस समय सवारियां भी मौजूद थी जिससे वारदात के दौरान हड़कंप मच गया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ज्यादातर लोग अपनी जान बचाने के लिए सीट के नीचे छुप गए थे.
मामले में 6 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी
कुलदीप जघीना हत्याकांड में पुलिस अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. 4 आरोपियों को तो घटना के दिन ही गिरफ्तार कर लिया गया था जबकि 2 आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया. मामले में अभी भी 7 आरोपी फरार चल रहे हैं जिनमें से 4 मुख्य आरोपी हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने इनाम घोषित किया है.
ये हैं वो 4 मुख्य आरोपी जिन पर पुलिस ने रखा है इनाम
भरतपुर पुलिस ने हत्याकांड के चार मुख्य आरोपी रॉबिन, पंकज, लोकेंद्र और देवेंद्र की गिरफ्तारी पर इनाम घोषित किया है. पुलिस ने इन फरार आरोपियों की तस्वीरें भी जारी कर दी हैं.
कुलदीप जघीना के परिजनों ने पुलिस को दी चेतावनी
हथियारों से लैस 6 पुलिसकर्मियों के बीच बदमाश फायरिंग कर कुलदीप जघीना की हत्या कर फरार हो जाते हैं. इससे पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं. गैंगस्टर कुलदीप जघीना के परिजनों ने पुलिस को चेतावनी दी है कि यदि आरोपी जल्द ही गिरफ्तार नहीं हुए तो परिजन जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने धरना शुरू करेंगे.
हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज भी हुआ वायरल
हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ है जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से सभी बदमाश बेखौफ होकर राजस्थान रोडवेज की बस के अंदर घुस जाते हैं. इसके बाद ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए पुलिस सुरक्षा के बीच कुलदीप जघीना की हत्या कर फरार हो जाते हैं.
यह भी पढ़ें: जोधपुर मर्डर: गुस्से में कही गई इस बात को आरोपी ने माना सच! फिर ले ली 4 की जान
ADVERTISEMENT