Breaking: SOG का बड़ा एक्शन, 14 ट्रेनी SI हिरासत में, पुलिस अकादमी में मची खलबली

राजस्थान तक

02 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 2 2024 6:31 PM)

Rajasthan Live News: आज 2 अप्रैल, मंगलवार है. आज के बड़े राजनैतिक घटनाक्रम, लोकसभा चुनाव से जुड़ी खबर, क्राइम और सोशल खबरों का पल-पल का अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहिए इस Live Blog पर...

Latest News Rajasthan

Latest News Rajasthan

follow google news
  • 06:33 PM • 02 Apr 2024
    राजस्थान में SOG का बड़ा एक्शन, 14 ट्रेनी SI हिरासत में

    राजस्थान पुलिस अकादमी में हड़कंप मच गया है. एसओजी 14 ट्रेनी एसआई को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. एसआईपेपर लीक मामले में ये एक्शन हुआ है. यहां क्लिक करके पढ़िए पूरी खबर..

  • 01:23 PM • 02 Apr 2024
    BJP प्रत्याशी ज्योति मिर्धा का बयान वायरल, जमकर घेर रहा विपक्ष

    lok sabha election 2024: नागौर लोकसभा सीट (Nagaur loksabha seat) से बीजेपी प्रत्याशी ज्योति मिर्धा का एक बयान वायरल हो गया है. इस बयान पर विपक्ष खूब हमलावर है. विपक्ष का आरोप है कि BJP और PM मोदी संविधान और लोकतंत्र से नफरत करते हैं. बाबासाहेब के दिए संविधान को खत्म कर BJP, जनता से उनके अधिकार छीन लेना चाहती है. यहां क्लिक करके पढ़िए पूरा मामला

  • 12:57 PM • 02 Apr 2024
    Kota: में भवानी सिंह राजावत ने प्रहलाद गुंजल पर कसा तंज

    हाड़ौती में सियासी घमासान तेज हो गया है. बीजेपी प्रत्याशी और स्पीकर ओम बिरला को चुनौती उन्हीं की पार्टी से बगावत कर चुके कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल चुनौती दे रहे हैं. वहीं, अब बीजेपी के दिग्गज नेता भवानी सिंह राजावत भी आक्रामक नजर आ रहे हैं. राजावत ने गुंजल और कांग्रेस, दोनों को जमकर घेरा. यहां क्लिक कर पढ़िए राजावत का बयान

  • 11:55 AM • 02 Apr 2024
    Kirorilal Meena: जसकोर मीणा ने एक बार फिर बोला किरोड़ी लाल मीणा पर जुबानी हमला?

    लोकसभा चुनाव के पहले चरण का नामांकन खत्म हो चुका है. वहीं, मतदान के लिए काउंटडाउन जारी है. इस बीच बीजेपी के भीतर अंदरूनी कलह थमने का नाम नहीं ले रही है. दौसा में एक बार फिर बीजेपी के दिग्गज नेताओं में मतभेद देखने को मिल रहे हैं. कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा से सियासी दुश्मनी को सांसद जसकौर मीणा के टिकट कटने की वजह बताया जा रहा है. वहीं, उन्होंने एक बार फिर बिना नाम दिए हुए उन्हें सांप की संज्ञा दे दी. मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें कन्हैया लाल मीणा को जीता कर भेजना है. राहुल गांधी पर भी तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि दौसा से सांपों को निकाल कर बाहर भगाना है. जिन सांपों ने कांग्रेस की सहायता की थी, उन सांपों को दौसा संसदीय क्षेत्र से बाहर भगाना है. इनपुट- संदीप मीणा

  • 11:16 AM • 02 Apr 2024
    Jaipur: लग्जरी लाइफ के शौक को पूरा करने के लिए 2 युवकों ने रची खौफनाक साजिश

    लग्जरी लाइफ जीने का शौक और उसको पूरा करने के लिए हथकंडा अपनाने के चलते जयपुर के 2 युवक जेल चले गए. यहां पढ़िए पूरी खबर.

  • 10:19 AM • 02 Apr 2024
    Kota: कोटा में आचार संहिता उल्लंघन का बड़ा मामला!

    आचार संहिता का उल्लंघन का बड़ा मामला कोटा (Kota) से सामने आया है. जहां जिला कलेक्टर के आधिकारिक ऑफिशियल X अकाउंट से राजनीतिक पोस्ट कर दिया गया. यहां क्लिक कर पढ़िए.

follow google newsfollow whatsapp