क्या ब्राह्मण, जाट और राजपूतों के भरोसे बीजेपी जीतेगी विधानसभा चुनाव, जानें क्या है पूरा गेम प्लान?

Will 2023 be won by taking Brahmins, Jats and Rajputs together?

follow google news

राजस्थान की राजनीति में जातियों का बड़ा रोल होता है। जातियों से जीत का रास्ता निकलता है। इसलिए कहा जा रहा है की जातिगत समीकरणों को भी पूरी तरह से साधने की कोशिश की गई है। राजेंद्र राठौर राजपूत समुदाय से आते हैं, जोकि राजस्थान में बीजेपी का कोर वोटबैंक माना जाता है. तो वहीं राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी ब्राह्मण परिवार से आते हैं और विधानसभा में विपक्ष के उपनेता सतीश पूनिया जाट समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. इस तरह राजस्थान के तीनों कोर वोट बैंक को साधने की कोशिश का गई है। बा्हम्ण , राजपूत जाट क्या 2023 में खिलाएंगे कमल। जानकारी के मुताबिक बीजेपी 2011 की जनगणना के अनुसार, राजस्थान में ब्राह्मणों की आबादी 7 प्रतिशत, गुर्जर और राजपूतों की आबादी 9 फीसदी और जाटों की 12 प्रतिशत है. ऐसे में बीजेपी विधायक दल की बैठक में उठाए गए कदम तीनों समुदायों ब्राह्मण, राजपूत और जाटों को खुश रखने की उम्मीद के तौर पर देखे जा रहे हैं.और सियासी इत्तेफाख तो ये भी देखने को मिल रहा है की राजपूत जाट और बाहम्ण की महापंचायत के बाद बीजेपी ने प्रदेश के तीन बड़े पद भी इन्हीं को सौंपे है। 

Castes play a big role in the politics of Rajasthan. The way to victory emerges from castes. That’s why it is being said that an attempt has been made to completely address the caste equations. Rajendra Rathore comes from the Rajput community, which is considered the core vote bank of the BJP in Rajasthan. So on the other hand Rajasthan BJP President CP Joshi comes from a Brahmin family and Deputy Leader of the Opposition in the Assembly Satish Poonia belongs to the Jat community. In this way, efforts have been made to help all the three core vote banks of Rajasthan. Will Brahmins, Rajput Jats feed lotus in 2023. According to the information, according to the BJP 2011 census, the population of Brahmins in Rajasthan is 7 percent, Gujjars and Rajputs are 9 percent and Jats are 12 percent. In such a situation, the steps taken in the meeting of the BJP Legislature Party are being seen as a hope to keep all the three communities Brahmins, Rajputs and Jats happy. Later BJP has also entrusted three big posts of the state to them.

    follow google newsfollow whatsapp