धारीवाल जी के विकास की Kota में ही बार-बार क्यों खुलती है पोल? मंत्रीजी पर फिर भड़के लोग!

Why does Dhariwal ji’s development get exposed again and again in Kota itself? People got angry on the minister again!

follow google news

कोटा में महिलाओं ने खोली मंत्री शांति धारीवाल के विकास की पोल, मंत्री जी विकास के बड़े दावे करते हैं पर लोगों को पानी और बिजली की सुविधा भी नहीं दे पा रहे हैं, नगरीय विकास मंत्री होते हुए अपने गृह जिले के लोगों की समस्या भी नहीं सुन सकें, स्वागत करने पहुंची महिलाओं को ही मंत्री शांति धारीवाल का विरोध करना पड़ा पहुंची थी मंत्री शांति धारीवाल से बड़ी उम्मीदें लेकर पर मंत्री जी मिले ही नहीं। नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल कोटा में विकास कार्यों की सौगात दे रहे हैं लोगों को पर जो एक्चुअली में लोगों को मिलना चाहिए वह नहीं मिल रहा है पानी और बिजली की कोटा में बड़ी समस्या है रोए लोगों को मिल नहीं रहा नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल कोटा दक्षिण विधानसभा में बस पार्किंग का उद्घाटन करने पहुंचे थे दक्षिण विधानसभा के लोग और बड़ी संख्या में पहुंची महिलाएं स्वागत करने मंत्री शांति धारीवाल का महिलाएं स्वागत करने पहुंची थी मंत्री जी का कि मंत्री जी का स्वागत करेंगे और हम मंत्री जी से मिलेंगे तो मंत्री जी हमारी समस्याएं सुनेंगे और हमें पीने को पानी और घर में बिजली आएगी तो हमारे घर में भी रोशनी होगी और पंखे चलेंगे गर्मी से राहत मिलेगी पर मंत्री शांति धारीवाल का स्वागत तो कर लिए पर मंत्री शांति धारीवाल जी कोटा दक्षिण की महिलाएं जो पहुंची थी उनसे मिले ही नहीं समस्याएं सुनना तो दूर की बात इसी नाराजगी के चलते जो मंत्री शांति धारीवाल का स्वागत किया गया था महिलाओं के द्वारा वही रोष में बदल गया और महिलाएं मंत्री शांति धारीवाल का विरोध करने लगी कि हम तो स्वागत करने पहुंचे थे कि मंत्री जी सुनेंगे पर कोई नहीं सुनता गरीब की बड़ा बस्ती और क्रेशर बस्ती की महिलाएं बड़ी संख्या में वापसी की और महिलाओं का आरोप है कि मंत्री जी हमसे मिले ही नहीं हम तो मिलने के लिए आए थे और घरों के बाहर मीटर लगे हुए हैं पर बिजली नहीं है। बीजेपी भी पहले कई बार मंत्री शांति धारीवाल पर आरोप लगा चुकी है कि मंत्री शांति धारीवाल कोटा दक्षिण का विकास का जो पैसा था वह पूरा पैसा कोटा उत्तर में अपनी ग्राम सभा में लगा लिए ऐसे में कोटा दक्षिण की स्थिति थी वह पूरी तरह खराब पीने को पानी नहीं है घर में रोशनी नहीं है लाइट नहीं है ऐसे में जो मूलभूत जो समस्या हैं सबसे बड़ी दक्षिण विधानसभा में लोग जूझ रहे बस्तियों में बिजली पानी की समस्याओं से पर मंत्री शांति धारीवाल मिलते तक नहीं लोगों से लोग उम्मीद के साथ इनको सत्ता में जीता कर लेकर आते हैं कि नेता जी जीतेंगे तो हमारे लिए व्यवस्थाएं करवाएंगे पर मंत्रियों के वह वादे खोखले साबित होते हैं जब चुनाव में वादे करें और जब दूसरा ही चुनाव आ जाए तब तक स्थिति वही रहे तो बेचारे गरीब लोग वोट देते हैं और मांग करते रह जाते हैं पर उनकी समस्या का समाधान निकलता नहीं है। मंत्री शांति धारीवाल अपनी विधानसभा कोटा उत्तर में चंबल रिवर फ्रंट बना रहे हैं सड़कें बनाई है बड़े-बड़े चौराहे बना रहे हैं अच्छी बात है पर जो मूलभूत सबसे बड़ी जो समस्याएं हैं वह पानी और बिजली की है अगर गरीब लोगों को पानी और बिजली की व्यवस्था मंत्री जी नहीं दे सकते नगरीय विकास मंत्री हैं तो चंबल रिवर फ्रंट बना दे या फिर सडके चमका दे अगर लोगों के पास पीने को पानी नहीं रहेगा और लोग कैसे मर जाएंगे तो सड़कों का और चंबल रिवर फ्रंट का क्या करेंगे उनको तो जीवन काटने के लिए पानी और बिजली चाहिए पर वह मिल नहीं रही।

Why does Dhariwal ji’s development get exposed again and again in Kota itself? People got angry on the minister again!

    follow google newsfollow whatsapp