बीजेपी नेता के परिवार के सदस्य ने शाह की सभा में हंगामा क्यों किया?

राजस्थान तक

• 01:09 PM • 28 Aug 2023

Why did BJP leader’s family member create ruckus in Shah’s meeting?

follow google news

पूर्वी राजस्थान में ईआरसीपी का मुद्दा बेहद चर्चा है। ईआरसीपी को लेकर नेताओं के बीच जुबानी जंग भी जारी है। एक तरफ गहलोत इसे लेकर केंद्र सरकार में जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत पर हमलावर हैं तो वहीं शेखावत गहलोत को सवालों के घेरे में खड़ा कर रहे हैं। पूर्वी राजस्थान के लोगों की यही मांग है कि उनके जिलों में ईआरसीपी के जरिए पानी की कमी पूरी की जाए। इसे लेकर लोग नेताओं से खूब गुहार लगा रहे हैं। हाल ही में जब अमित शाह गंगापुर सिटी आए तब कुछ लोगों ने ईआरसीपी को लेकर हंगामा खूब हंगामा किया। हंगामा कर रहे 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया। इस दौरान आंदोलन कर रहे लोगों के साथ पुलिस की धक्का मुक्की तस्वीरों ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। आज के इस वीडियो में हम आपको बताएंगे कि ईआरसीपी के झंडा दिखाकर हंगामा कर रहे लोग कौन हैं और वो क्या करते हैं। ईआरसीपी का झंडा दिखाने वाले इस पहले शख्स का नाम एडवोकेट मानसिंह मीना है। मानसिंह मीणा के भाई कमल सिंह मीणा सवाईमाधोपुर में बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष है। मानसिंह के पिता मोतीलाल मीणा दो बार विधायक रहे हैं। मानसिंह मीना जयपुर में वकालत करते हैं। मानसिंह जमवा रामगढ़ से कांग्रेस का टिकट मांग रहे हैं। ईआरसीपी का झंडा दिखाने वाले लोगों में शामिल इस महिला का नाम राजेश्वरी मीना है जो दौसा के लालसोट के खुर्रा गांव की रहने वाली हैं। राजेश्वरी मीना ercp संयुक्त मोर्चा की महिला प्रदेशाध्यक्ष है। अमित शाह की सभा के दौरान राजेश्वरी से पुलिसकर्मियों द्वारा की गई धक्का मुक्की की तस्वीर खूब वायरल हुई। ईआरसीपी का झंडा दिखाने वाले इस दूसरे शख्स का नाम पवन भजाक है। पवन वर्तमान में दौसा के जिला परिषद सदस्य हैं। इसके अलावा पवन अखिल भारतीय युवा गुर्जर महासभा दौसा के पूर्व जिला महासचिव भी हैं। साथ ही अभी वो ईआरसीपी संयुक्त मोर्चा के प्रदेश महासचिव भी हैं। ईआरसीपी का झंडा दिखाने वाले इस शख्स का नाम रामसिंह मीना है। रामसिंह दौसा से ईआरसीपी के जिला प्रभारी हैं। इसके अलावा ईआरसीपी का झंडा दिखाने वालों में कमलेश मीणा भी शामिल हैं जो लालसोट के रहने वाले हैं। गौरतलब है कि जब पीएम मोदी दौसा आए थे तब भी सभा के दौरान इन लोगों ने ईआरसीपी को लेकर हंगामा किया था। तब भी पुलिस ने इन्हें सभा से धक्के देकर बाहर कर दिया। अब एक बार फिर से ये लोग अपनी मांग को लेकर अमित शाह की सभा में पहुंचे जहां इन लोगों का आरोप है कि पुलिस ने इनके साथ बदसलूकी की।आपका इस मुद्दे को लेकर क्या कुछ कहना है, कॉमेंट बॉक्स में हमें लिखकर बता सकते हैं।

Why did BJP leader’s family member create ruckus in Shah’s meeting?

    follow google newsfollow whatsapp