बीजेपी नेताओं की क्यों फिसल रही ज़ुबान, अनजाने में कांग्रेस का प्रचार कर रहे नेता?

राजस्थान तक

• 08:16 AM • 21 Sep 2023

Why are BJP leaders’ tongues slipping? Are they unknowingly promoting Congress?

follow google news

जोधपुर में परिवर्तन यात्रा की जनसभा को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने संबोधित किया. लूणी विधानसभा क्षेत्र में यात्रा के दौरान उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोला. असम सीएम ने कहा कि कांग्रेस और गद्दार एक ही शब्द है. राजस्थान में हिंदुओं के सर तन से जुदा किए जाते हैं, यह बहुत बड़ी दुख की बात है. अशोक गहलोत कहते हैं कि राजस्थान में हिंदुत्व नहीं होने दूंगा.गहलोत पर तीखा हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि 5000 साल से हिंदुत्व है, हम हिंदू जन्म लेते हैं और मरते भी हिंदू हैं. जब तक सूरज चांद रहेगा, तब तक हिंदुत्व का नाम रहेगा. कांग्रेस और अशोक गहलोत मिलकर राजस्थान में हिंदुत्व को खत्म नहीं कर सकते हैं और राजस्थान में हिंदुत्व नहीं होगा तो क्या बाबर तंत्र होगा? क्या यहां पर बाबर का राज होगा. उन्होंने कहा कि बाबर को लाने के लिए आप मतदाता सूचियां में भी गड़बड़ी करते हैं. सरमा ने सवाल किया कि पता नहीं कांग्रेस बाबर से इतना प्यार क्यों करती है? साथ ही कहा कि राहुल गांधी अगर हिंदू है तो एक बार रामलला के दर्शन तो करें और वे राजस्थान और मध्य प्रदेश में आते हैं तो मंदिर जाते हैं. कभी रामलला जाकर के भी दर्शन करें और जानने की कोशिश करे कि यह मंदिर कैसे बना है. वह यही नहीं रुके और मुख्यमंत्री गहलोत को भी आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि गहलोत खुद भी नहीं गए हैं, पूरी दुनिया देखते हैं लेकिन वहां नहीं जाते. क्योंकि यह लोग अगर रामलीला के दर्शन कर लेंगे तो बाबर के मन में दुख हो जाएगा.जनसभा को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी संबोधित किया.

Why are BJP leaders’ tongues slipping? Are they unknowingly promoting Congress?

    follow google newsfollow whatsapp