‘जिसकी जैसी जाति उसकी वैसी सोच’ – Harish Chandra Meena

‘Whose caste, so his thinking’ – Harish Chandra Meena

follow google news

सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया द्वारा अपनी पत्रकार वार्ता में निवाई से कांग्रेस पार्टी विधायक प्रशांत बैरवा व देवली-उनियारा विधायक हरीश चंद्र मीणा पर अवैध खनन व खनन माफियाओं को संरक्षण दिये जाने को लेकर लगाये गये आरोपों पर प्रशांत बैरवा द्वारा सांसद जौनापुरिया पर किये गये ज़ुबानी पलटवार के बाद अब देवली-उनियारा विधायक हरीश चंद्र मीणा ने भी सांसद के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है.विधायक हरीश चंद्र मीणा जो कि प्रदेश के डीजीपी के अलावा दौसा से सांसद भी रह चुके हैं;उन्होंने जौनापुरिया का जवाब देते हुए कहा कि जिसकी जैसी पृष्ठभूमि,जाति व संस्कार होते हैं वो उसी तरह की बात करता है.विधायक मीणा ने कहा कि उनके परिवार में,जाति में व संस्कारों के अनुसार किसी विरोधी के लिये भी उस तरह की बातें नहीं बोली जाती हैं.विधायक मीणा ने कहा कि वे सभी का सम्मान करते हैं लेकिन अगर किसी ने उन पर इस तरह के घटिया आरोप लगायें हैं तो उन्हें उनकि पार्टी व जाति मुबारक.इधर निवाई विधायक प्रशांत बैरवा नों अपनी ही पार्टी के विधायक हरीश चंद्र मीणा द्वारा सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया के आरोपों को गुर्जर जाति से जोड़ कर देखे जाने को पूरी तरह से ग़लत ठहराया है.सांसद जौनापुरिया के सभी आरोपों को निराधार व ग़लत ठहराते हुए उनका जवाब दे चुके विधायक बैरवा ने कहा कि हांलांकि उन्होंने हरीश चंद्र मीणा के बयान को नहीं सुना है.लेकिन उनका मानना है कि किसी जाति को इंगित करते हुए बयान नहीं दिया चाहिये.विधायक बैरवा ने कहा कि राजनीति में आरोप प्रत्यारोप चलते रहते हैं ऐसे में पर्सनलाईज्ड ना होकर मुद्दों पर आधारित जवाब दिया जाना सबसे अच्छा तरीका हो सकता है.विधायक बैरवा ने कहा कि हो सकता है विधायक मीणा को कोई ठेस पहुंची हो इस लिये उन्होंने इस तरह का बोल दिया हो लेकिन सभी को ध्यान रखना चाहिये कि आप कहां क्या बोल रहे हैं.

‘Whose caste, so his thinking’ – Harish Chandra Meena

    follow google newsfollow whatsapp