राजस्थान में केजरीवाल के आने से कांग्रेस या बीजेपी में से किसको ज्यादा नुकसान? ABP News C Voter Survey

Who has suffered more from the arrival of Kejriwal in Rajasthan, Congress or BJP? ABP News C Voter Survey

follow google news

राजस्थान में लगभग आधी आबादी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अगला सीएम फेस भी मान रही है, एबीपी न्यूज के सी वोटर सर्वे में ऐसा दावा किया गया है। ऐसा ही एक सर्वें बीजेपी को लेकर भी हुआ है। हालाकि इसमें बीजेपी के किसी नेता के नाम का जिक्र नहीं है, बीजेपी को लेकर एबीपी न्यूज के सी वोटर सर्वे में बीजेपी के सीएम फेस को लेकर सवाल पूछा गया , जिसमें जितने लोगों ने अपनी राय दी, उनमें से से साठ फीसदी लोगों का कहना है कि हां, बीजेपी को राजस्थान में सीएम फेस प्रोजेक्ट करना चाहिए, जबकि 28 फीसदी लोगों का कहना है कि नहीं, पार्टी को अभी सीएम फेस प्रोजेक्ट नहीं करना चाहिए। वहीं 12 फीसदी लोग ऐसे मिले जिन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में नहीं पता है। इसी सर्वे में ये बात सामने आई है कि सीएम गहलोत अगर राजस्थान में मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे तो कांग्रेस को फायदा हो सकता है, कांग्रेस को लेकर हुए इस सर्वे में लगभग 43 फीसदी लोगों ने अशोक गहलोत को सीएम फेस बनाए जाने पर अपनी सहमति जताई है, जब कि 42 फीसदी लोगों का मानना है कि कांग्रेस को सीएम फेस के तौर पर गहलोत का चेहरा पेश नहीं करना चाहिए. जबकि 15 फीसदी लोगों ने कोई साफ राय नहीं दी है। अब सवाल ये है कि राजस्थान में इस बार के विधानसभा के चुनाव में भी मुख्य मुकाबला तो कांग्रेस और बीजेपी में ही हो रहा है, लेकिन आम आदमी पार्टी भी राजस्थान में इस बार अपने उम्मीदवार उतार रही है, आम आदमी पार्टी भी गुजरात चुनाव के बाद से राजस्थान में पूरा फोकस कर रही है। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के राजस्थान के चुनावी मैदान में उतरने के फैसले को लेकर एबीपी-सी वोटर सर्वे में भी लोगों की राय सामने आई, सर्वे में सवाल किया गया कि क्या आम आदमी पार्टी की राजस्थान में एंट्री कांग्रेस के लिए परेशानी बन सकती है। केजरीवाल की पार्टी बीजेपी का खेल बिगाडे़गी या कांग्रेस के ज्यादा नुकसान पहुंचाएगी ? प्रदेश के ज्यादातर लोगों ने ये बताया कि उनके मुतबिक आम आदमी पार्टी के आने का नुकसान कांग्रेस को ज्यादा उठाना पड़ सकता है, 41 प्रतिशत लोगों की राय है कि कांग्रेस पर सबसे ज्यादा असर पड़ेगा, वहीं, 22 फीसदी लोगों का मानना है कि आम आदमी पार्टी बीजेपी को भी नुकसान पहुंचा सकती है, जब कि 22 फीसदी लोगों के मुताबिक नुकसान दोनों ही प्रमुख पार्टियों को होगा, साथ ही 15 फीसदी लोगों ने अपनी कोई राय जाहिर नहीं की है। एबीपी न्यूज के सी वोटर के इस सर्वे में 4 हजार 29 लोगों से बात की गई, ये सर्वे पिछले हफ्ते किया गया था, इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस तीन से प्लस माइनस पांच फीसदी तक है।

Nearly half of the population in Rajasthan is considering Chief Minister Ashok Gehlot as the next CM face as well, claims the C Voter survey of ABP News. A similar survey has also been done regarding BJP. Although the name of any BJP leader is not mentioned in this, in the C Voter survey of ABP News about BJP, a question was asked about the CM face of BJP, in which 60 percent of the people who gave their opinion said that that yes, BJP should project CM face in Rajasthan, while 28 percent people say no, the party should not project CM face now. At the same time, 12 percent people were found who said that they do not know about it. In this survey, it has been revealed that if CM Gehlot is the face of the Chief Minister in Rajasthan, then the Congress can be benefited, in this survey about Congress, about 43 percent people have expressed their consent to make Ashok Gehlot the CM face. , while 42 percent people believe that Congress should not present Gehlot’s face as CM face. While 15 percent people have not given any clear opinion. Now the question is that the main contest in this assembly elections in Rajasthan is between Congress and BJP only, but Aam Aadmi Party is also fielding its candidates this time in Rajasthan, Aam Aadmi Party also after Gujarat elections. Since then, she is focusing completely in Rajasthan. The ABP-C voter survey also revealed public opinion on Aam Aadmi Party’s convenor Arvind Kejriwal’s decision to enter the electoral fray in Rajasthan. Can Will Kejriwal’s party spoil the game of BJP or will it harm Congress more? Most of the people of the state told that according to them, the Congress may have to bear more loss due to the coming of Aam Aadmi Party, 41 percent people are of the opinion that Congress will be affected the most, while 22 percent people believe that Aam Aadmi Party The party may also harm the BJP, while 22 per cent said both the major parties would be harmed, while 15 per cent did not express their opinion. 4 thousand 29 people were talked to in this survey of C Voter of ABP News, this survey was done last week, in this the margin of error is from plus minus three to plus minus five percent.

    follow google newsfollow whatsapp