चुनाव से पहले Upen Yadav ने शुरु किया गहलोत सरकार के खिलाफ ‘सत्याग्रह’!

राजस्थान तक

• 11:44 AM • 16 Aug 2023

Upen Yadav started ‘Satyagraha’ against the Gehlot government before the elections!

follow google news

ये हैं बेरोजगारों की लड़ाई लड़ने वाले उपेन यादव। जिन्होंने पिछले करीब हफ्ते भर से अन्न का त्याग कर रखा है। जी हां.. 10 अगस्त को उपवास के साथ उपेन यादव ने बेरोजगारों के लिए और सरकार के खिलाफ एक नया सत्याग्रह शुरु कर दिया है। अब खबर है कि अन्न-त्याग की वजह से उपेन की तबीयत काफी बिगड़ चुकी है। और उनका इलाज चल रहा है। आपको बताएं कि युवा बेरोजगारों की विभिन्न मांगों को लेकर उपेन यादव पिछले कई दिनों से लड़ाई लड़ रहे हैं। सड़क से लेकर कर्मचारी चयन बोर्ड के ऑफिस तक.. उपेन और उनकी फौज हर जगह धरना दे रही है। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष ने कहा कि हम हर तरीके से सरकार को जगाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन ये गूंगी बहरी सरकार है कि मानती नहीं। अब उपेन ये ऐलान कर दिया है, कि अगर युवा बेरोजगारों की मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया गया तो 25 अगस्त को बड़ी संख्या में कर्मचारी चयन बोर्ड का घेराव करेंगे। उपेन यादव ने सरकार के कामकाज पर तीखा हमला बोलते हुए कह दिया कि गहलोत सरकार ने कर्मचारी चयन बोर्ड को अनाथ बना दिया। बताते चलें कि उपेन यादव और युवा बेरोजगारों की मांग है कि कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति, फायरमैन, वनरक्षक और अध्यापकों की नियुक्ति सहित करीब 1 लाख भर्तियों का कैलेंडर जारी किया जाए। हालांकि उपेन की ये मांगें कोई नई नहीं हैं, अब देखना ये होगा कि चुनावी साल में सीएम गहलोत इन्हें पूरा करते हैं या नहीं।

Upen Yadav started ‘Satyagraha’ against the Gehlot government before the elections!

    follow google newsfollow whatsapp