अंजू और नसरुल्लाह के प्यार की दुश्मन बनी थी देश की सरहद, प्यार के आगे अफसरों को भी झुकना पड़ा!

राजस्थान तक

25 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 27 2023 10:18 AM)

The country’s border became the enemy of Anju and Nasrullah’s love, even the officers had to bow down before love!

follow google news

कहते हैं प्यार न सरहद देखता है, न धर्म और न उम्र। अलवर की रहने वाली अंजू के लिए भी अपने प्यार का सफर आसान नहीं था। अंजू भिवाड़ी से दिल्ली, दिल्ली से अमृतसर, अमृतसर से बाघा बॉर्डर और बाघा बॉर्डर से पाकिस्तान तो जैसे-तैसे पहुंच गई लेकिन उसके पाकिस्तान का वीजा मिलना इतना आसान नहीं था।

अंजू अपने प्रेमी से मिलने के लिए पाकिस्तान के दीर बाला में गई हैं। दीर बाला पाकिस्तान का एक दूरदराज वाला जिला है जिसकी एक सीमा अफगानिस्तान से मिलती है। आमतौर पर दोनों देश एक-दूसरे के नागरिकों को वीज़ा देते हुए बहुत कम शहरों तक जाने की अनुमति देते हैं। दो साल तक अंजू दिल्ली में पाकिस्तानी दूतावास के चक्कर लगाती रहीं जबकि उसका प्रेमी नसरुल्लाह पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में विदेश मंत्रालय और दूसरे दफ़्तरों के चक्कर काटते रहा। आख़िर में दोनों की कोशिशें रंग लाईं, लेकिन अफ़सरों को समझाकर मनाने में उनको दो साल का समय लग गया जिसके बाद अंजू को पाकिस्तान का वीज़ा भी मिल गया और उसको दीर बाला जाने की अनुमति भी दे दी गई।

अंजू ने पाकिस्तान और फिर दीर बाला पहुंचने के लिए सभी क़ानूनी ज़रूरतें

पूरी की हैं।अंजू और नसरुल्लाह ने वीज़ा हासिल करने के लिए हज़ारों रुपए ख़र्च किए हैं। दोनों को उम्मीद है कि अब एक बार वीज़ा लग गया है तो उम्मीद है कि आगे कोई समस्या नहीं होगी। अंजू की कहानी कुछ हद तक भारत आने वाली सीमा हैदर से मिलती है। लेकिन सीमा इलिंगल तरीके के भारत आई हैं जबकि अंजू ने पाकिस्तान जाने सारी फॉर्मेलिटी पूरी की हैं।

अंजू कहती हैं कि वो छुट्टी लेकर पाकिस्तान आई है। वो भिवाड़ी की हौंडा कंपनी में काम करती है। और उन्होंने कंपनी से 10 दिन की छुट्टी ली है। अंजू का कहना है कि वो वापस आकर कंपनी जॉइन करेंगी। फिलहाल सोशल मीडिया पर अंजू को लेकर कई तरह की बातें कही जा रही हैं, आपका अंजू और नसरुल्लाह को लेकर क्या कुछ कहना है, कॉमेंट बॉक्स में हमें लिखकर बता सकते हैं।

It is said that love sees no boundaries, no religion and no age. The journey of love was not easy for Anju, a resident of Alwar. Anju somehow reached Pakistan from Bhiwadi to Delhi, Delhi to Amritsar, Amritsar to Wagah border and Wagah border but getting her Pakistan visa was not that easy.

 

Anju has gone to Deer Bala in Pakistan to meet her boyfriend. Deer Bala is a remote district of Pakistan which shares a border with Afghanistan. Usually both countries allow each other’s citizens to visit a small number of cities while granting visas. For two years, Anju made rounds of the Pakistani embassy in Delhi, while her lover Nasrullah made rounds of the foreign ministry and other offices in Pakistan’s capital, Islamabad. In the end, both of their efforts paid off, but it took them two years to convince the officers, after which Anju got a visa to Pakistan and was allowed to go to Deer Bala.

 

Anju fulfilled all legal requirements to reach Pakistan and then Deer Bala

 

Anju and Nasrullah have spent thousands of rupees to get the visa. Both are hopeful that once the visa is in place, it is expected that there will be no further problems. The story of Anju is somewhat similar to that of Seema Haider who came to India. But Seema has come to India illegally while Anju has completed all the formalities to go to Pakistan.

 

Anju says that she has come to Pakistan after taking leave. She works in Bhiwadi’s Honda company. And he has taken 10 days leave from the company. Anju says that she will come back and join the company. At present, many things are being said about Anju on social media, what do you have to say about Anju and Nasrullah, you can tell us by writing in the comment box.

    follow google newsfollow whatsapp