राजस्थान पुलिस को पसंद नहीं आया Hanuman का गाना, बंद किया तो पुलिस और Beniwal समर्थकों की महाभारत!

Rajasthan Police did not like Hanuman’s song, if it was stopped then Mahabharata of police and Beniwal supporters!

follow google news

जब नागौर में हनुमान बेनीवाल की फौज गहलोत की पुलिस से टकराई तो मानो ये इलाका थर्रा उठा। चारों ओर पब्लिक की भीड़, समर्थकों से घिरे बेनीवाल और सामने राजस्थान पुलिस। ये तस्वीरें हैं नागौर के डीडवाना-कुचामन की। देर शाम हनुमान बेनीवाल की सत्ता संकल्प यात्रा कुचामन में पूरे जोरों-शोर से गुजर रही थी। पूरे जोश में कार्यकर्ता और फुल साउंड में बजता डीजे.. बेनीवाल की यात्रा पूरे जोश में इलाके से गुजर रही थी। लेकिन लगता बेनीवाल का गाना गहलोत की पुलिस को पसंद नहीं आया। आपको बताएं कि डीडवाना के कुचामन में देर रात हनुमान की यात्रा चल रही थी। फुल साउंड में बेनीवाल और आरएलपी के गाने चल रहे थे। आरएलपी आई रे.. आरएलपी आई रे.. के धुन पर कार्यकर्ता थिरक रहे थे, कि तभी राजस्थान पुलिस की एंट्री होती है। अब चुंकि डीजे इतना लाउड था और रात हो चुकि थी तो पुलिस को मजबूरन उसे बंद कराना ही था। लेकिन अब कोई जबरदस्ती करे, चुनाव प्रचार पर ब्रेक लगाए.. वो भी हनुमान बेनीवाल के.. तो आप भी जानते हैं क्या हो सकता है। नागौर पुलिस ने बेनीवाल और उनका डीजे तो बंद कर दिया लेकिन इस दौरान पुलिस को बेनीवाल के गुस्से का भी सामना करना पड़ा। औऱ तो और पुलिस ने यात्रा में बज रहे डीजे को भी जब्त कर लिया। आरएलपी कार्यकर्ता फिर भी नहीं माने तो जिस ट्रक पर डीजे लदा था उसकी हवा तक निकाल दी। नागौर पुलिस का ये रवैया देख ऐसा लग रहा था मानो पुलिस भी नेताजी से दो-दो हाथ करने के मूड में थी।

Rajasthan Police did not like Hanuman’s song, if it was stopped then Mahabharata of police and Beniwal supporters!

    follow google newsfollow whatsapp