BJP पर भड़के गहलोत, बोले- 72 गुर्जरों को इन्होंने मरवाया और अब पायलट पर हमें लड़वा रहे

राजस्थान तक

23 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 23 2023 8:55 AM)

सीएम गहलोत ने कहा कि अब ये (मोदी) चुनाव में राजेश पायलट को लेकर आ गए हैं. गुर्जर समाज को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं.

follow google news

Ashok Gehlot’s reaction on PM Modi’s statement: सीएम गहलोत (ashok gehlot) ने पीएम मोदी (PM Modi) के बयान पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि अब ये (मोदी) चुनाव में राजेश पायलट को लेकर आ गए हैं. गुर्जर समाज को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं. मैं पूछना चाहता हूं उस वक्त 22 बार फायरिंग हुई थी उसमें 72 गुर्जर मारे गए थे. उसके बाद उनकी सरकार चली गई.

मैं सीएम था तो लाठी चार्ज तक नहीं होने दिया- गहलोत

सीएम गहलोत ने कहा कि बैंसला साहब से हमारे अच्छे संबंध रहे. हमने आरक्षण दिया. मेरे वक्त मैंने लाठीचार्ज तक नहीं होने दिया. जनता समझ चुकी है. मैने कहा 1998 में 156 सीट आई थी. इस बार भी 156 का मिशन लेकर चल रहे हैं. इस बार केरल की तरह राजस्थान में भी सरकार रिपीट होगी.

यहां पढ़ें: सीएम गहलोत का मोदी के बयान और चुनाव आयोग पर रिएक्शन

पीएम मोदी ने कही थी ये बात

पीएम मोदी ने कहा, “राजेश पायलट ने गांधी परिवार को चुनौती देने की कोशिश की थी. वह तो अब नहीं रहे. अब राजेश पायलट की सजा उनके बेटे सचिन पायलट को दी जा रही है.”

यहां पढ़ें पीएम मोदी का ये परा बयान

पायलट ने दिया जवाब

इधर मामले पर सचिन पायलट का भी बयान आ गया है. उन्होंने कहा- ‘मेरे पिता ने इंदिरा जी से प्रभावित होकर जनसेवा का रास्ता अपनाया. गांधी परिवार से दशकों से हमारे परिवार के पारिवारिक संबंध हैं, मेरे वर्तमान और भविष्य की चिंता ना करें. क्योंकि मेरी पार्टी और जनता ये बेहतरीन तरीक से काम कर रही है. ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की बयानबाजी की जाती है.’

यहां पढ़ें मोदी के इस बयान पर सचिन पायलट का पूरा रिएक्शन

Gehlot said- ‘BJP got Gujjars killed, now they are making us fight on Pilot’

    follow google newsfollow whatsapp