Baran में विधायक के स्वागत के लिए भिड़े दो मोहल्लों के लोग!

राजस्थान तक

• 02:20 PM • 14 Aug 2023

People of two localities clashed to welcome the MLA in Baran!

follow google news

मारपीट, महिलाओं के साथ भी धक्का मुक्की, यहां तक कि पत्थर भी चल गए। कई लोगों के सिर फूटे, कइयों के हाथ पांव में चोट आई। लेकिन इस हंगामें की वजह जानकर आप हैरान रह जाएंगे। ये तस्वीरें बारां जिले की हैं, जहां कांग्रेस के विधायक पाना चंद मेघवाल जनसुनवाई करने आए थे। बारां के वार्ड नंबर 30 और 31 में विधायक के दौरे के दौरान स्वागत सत्कार की बात को लेकर 2 वार्डों के लोग आमने-सामने हो गए। इस दौरान आनन-फानन में जनसुनवाई के बिना विधायक पाना चंद मेघवाल तो चले गए, लेकिन विधायक जी यहां भीड़ को आपस में लड़ने के लिए छोड़ गए। विधायक जी के जाते ही दोनों वार्डों के लोगों में जमकर लाठी डंडे चले, पथराव हुआ, महिलाओं के साथ भी मारपीट की गई। हंगामा होता रहा, मारपीट चलती रही, और पुलिस हमेशा की तरह घटनास्थल पर पहुंची और मामला दर्ज कर लिया जांच की बात कहकर अपनी पीठ भी थपथपाने लगी। अब जरा सोचिए कि विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं और कांग्रेस के विधायक पाना चंद मेघवाल की इतनी डिमांड थी कि लोग उनका पहले स्वागत करने के चक्कर में लड़ गए। विधायक जी ने अगर समझदारी से कम लिया होता, तो शायद यही भीड़ वोटों में बदल सकती थी, लेकिन विधायक जी को पब्लिक की समस्याओं से ज्यादा शायद अपनी सुरक्षा की चिंता थी, लिहाजा लोगों को आपस में लड़ने-मरने के लिए छोड़कर चलते बने।

People of two localities clashed to welcome the MLA in Baran!

    follow google newsfollow whatsapp