उपराष्ट्रपति के 13 महीने में 15 बार राजस्थान आने पर सियासी गलियारों में ये चर्चा तेज

राजस्थान तक

17 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 27 2023 11:39 AM)

Jagdeep Dhankhar has come to Rajasthan 15 times in 13 months, participated in 29 programs!

follow google news

Gehlot raised questions on Vice President Jagdeep Dhankhar’s visit to Rajasthan: सियासी गलियारों में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के राजस्थान दौरों की चर्चा खूब तेज है. हो भी क्यों न राजस्थान में विधानसभा चुनाव जो है.  हर पार्टी अपने वोट बैंक को मजबूत करने में लगी है. इसके लिए पार्टियां जातिगत समीकरणों को साधने की भी पूरी कोशिश कर रही हैं.

जाट वोटर्स को साधने की कोशिश?

यदि राजस्थान में जाट वोर्टस की बात करें तो जाट राजस्थान की 80-90 सीटों पर अपना प्रभाव रखते हैं. जब तकरीबन एक साल पहले बीजेपी की ओर से उपराष्ट्रपति के लिए जगदीप धनखड़ का नाम आगे किया गया तब भी इस बात की खूब चर्चा हुई. सियासी जानकारों का कहना है किअब राजस्थान में चुनाव हैं. ऐसे में जाट वोर्टस को साधने के लिए उपराष्ट्रपति धनखड़ का नाम आगे बढ़ाया गया है. 

आपको बता दें कि उपराष्ट्रपति बनने के बाद जगदीप धनखड़ 14 सितंबर तक राजस्थान के 10 जिलों में जा चुके हैं. उन्होंने जयपुर, झुंझुनूं, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, कोटा, उदयपुर, नागौर, टोंक, सिरोही और बीकानेर में हुए 29 कार्यक्रमों में हिस्सा ले चके हैं.  

यह भी पढ़ें:

गहलोत ने उपराष्ट्रपति धनखड़ के राजस्थान दौरे पर उठाए सवाल, कह दी ये बात

Jagdeep Dhankhar has come to Rajasthan 15 times in 13 months, participated in 29 programs!

    follow google newsfollow whatsapp