IAS टीना डाबी बनीं मां, ‘पाक विस्थापित हिन्दू महिला ने जो कहा वो सच हुआ’!

राजस्थान तक

• 07:42 AM • 16 Sep 2023

IAS Tina Dabi becomes mother, ‘What the Pak displaced Hindu woman said came true’!

follow google news

पाकिस्तान से विस्थापित होकर भारत आई इस बुजुर्ग महिला का आशीर्वाद भलीभूत हो गया, जैसलमेर की कलेक्टर रहीं, टीना डाबी मां बन गईं। जयपुर के एक अस्पताल में टीना डाबी ने बेटे को जन्म दिया है। आईएएस दंपत्ति टीना डाबी और प्रदीप गवांडे के माता-पिता बनने पर उन्हें बधाई मिल रही हैं। दोनों ही परिवारों में खुशी का माहौल है। बेटे के जन्म पर IAS दंपति के घर खुशियां मनाई जा रही हैं। 2015 IAS बैच की टॉपर और राजस्थान कैडर की बहुचर्चित अफसर टीना डाबी 5 जुलाई से मैटरनिटी लीव पर चली गई थीं। उनके स्थान पर 2013 बैच के आशीष गुप्ता के रूप में नया कलेक्टर बनाया गया था। , प्रेग्नेंसी के चलते टीना डाबी ने राज्य सरकार से आग्रह जयपुर में नॉन फील्ड पोस्टिंग देने की मांग की थी, इसके बाद आईएएस टीना डाबी मैटरनिटी लीव पर चली गईं थीं, टीना ने आईएएस अफसर प्रदीप गवांडे से साल 2022 में शादी की थी, इसके बाद टीना डाबी सुर्खियों में आई थीं। पाकिस्तान से आए हिंदू विस्थापितों को जैसलमेर में फिर से बसाने के लिए टीना डाबी ने जैसलमेर कलेक्टर रहते हुए काफी काम किए थे. विस्थापिकों को घर बनाने के लिए जमीन का पट्टा दिलाने से लेकर उनके खाने-पीने और रहने की व्यवस्था भी कराई थी. साथ ही विस्थापितों के बच्चों के लिए स्कूल की भी व्यवस्था कराई थी. टीना डाबी के इस कदम से पाक विस्थापित महिलाओं ने उनकी बहुत सराहना की थी. इसी दौरान एक वृद्ध महिला ने IAS टीना का पुत्र रत्न प्राप्ती का आशीर्वाद दिया था. इस बात पर हंसते हुए टीना ने कहा था कि वे बेटा-बेटी में कोई फर्क नहीं समझतीं हैं।

IAS Tina Dabi becomes mother, ‘What the Pak displaced Hindu woman said came true’!

    follow google newsfollow whatsapp