ADVERTISEMENT
नागौर जिले के मेड़ता विधानसभा क्षेत्र के रियां बड़ी उपखंड मुख्यालय पर बजरी माफिया के खिलाफ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने विरोध प्रदर्शन किया. आरएलपी के हल्ला बोल कार्यक्रम में बजरी के अवैध खनन, लीज धारक मेघराज सिंह द्वारा गलत रवाना दर्शाने, अवैध स्टोक, नदी के अस्तित्व को बिगाड़कर तय सीमा से ज्यादा गहराई में खुदाई करने सहित अन्य मुद्दों पर प्रभावी कार्रवाई को लेकर विशाल आम सभा हुई और सभा के बाद आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल विभिन्न मांगों पर सहमति नहीं बनने तक सुबह पांच बजे तक प्रदर्शन स्थल पर डटे रहे. बजरी लीज धारक मेघराज सिंह द्वारा ली जा रही बजरी की दरों को कम करवाने समेत कई बिंदुओं को लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल के निर्देशों के बाद रियां डाक बंगले में आर एल पी से भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग, खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल व मेड़ता विधायक इंदिरा देवी बावरी के साथ रियां के उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, जिला खनिज अभियंता नागौर, डेगाना थानाधिकारी सहित आधा दर्जन थाना अधिकारियों के साथ एक-एक बिंदु पर वार्ता हुई !
Hanuman beniwal target on Ashok Gehlot
ADVERTISEMENT