सरकार की योजनाओं का बखान करते हुए गहलोत ने मोदी को चुनौती, बोले- ये काम कर सकते हैं क्या?

Gehlot’s challenge to Modi, we are giving, will you give 500 cylinders?

follow google news

सीएम गहलोत ने फिर से बीजेपी और पीएम मोदी को आड़ेहाथ लिया। दिल्ली से लौटते वक्त एयरपोर्ट पर गहलोत ने कहा कि देश की जनता ने नरेन्द्र मोदी सरकार को दो बार मौका दिया, लेकिन मोदी सरकार घमंड में हैं, वो गुड गवर्नेंस देना नहीं चाहते। देश में हिंसा हो रही है, केंद्र सरकार धर्म के नाम पर राजनीति कर चुनाव जीत जाती है। पूरे देश मे आम आदमी महंगाई बेरोजगारी से परेशान है पर केन्द्र का ध्यान इस तरफ नहीं है।उन्होंने दावा किया कि इस बार प्रदेश में जनता कांग्रेस सरकार रिपीट करेगी। जनता को हमने ऐसी स्कीमें दी हैं, जो आज तक नहीं दी गई। उन्होंने दावा किया कि हमने सर्वे कराया है और सर्वे में भी हमारी सरकार रिपीट हो रही है। विधायकों के साथ रायशुमारी में भी सभी विधायक कह रहे हैं कि सरकार ने काम में कोई कमी नहीं रखी। गहलोत ने कहा कि महंगाई राहत कैंप सोमवार से शुरू हो रहे हैं। गहलोत ने अपनी योजनाओं का बखान करते हुए पीएम मोदी को भी देशभर में ऐसी योजनाएं लागू करने की सलाह दे डाली। उन्होंने कहा कि अगर राजस्थान की सरकार गरीब परिवारों को पांच सौ रुपए में सिलेंडर दे सकती है तो फिर मोदी जी ऐसा क्यों नहीं कर पा रहे। कांग्रेस के आपसी झगड़े पर सवाल होते ही अशोक गहलोत महंगाई राहत वाला जवाब देकर चलते बने।

Gehlot’s challenge to Modi, we are giving, will you give 500 cylinders?

    follow google newsfollow whatsapp