सचिन पायलट के साथ सुलह को लेकर अब CM गहलोत ने कह दी ये बात!

राजस्थान तक

10 Jun 2023 (अपडेटेड: Jul 14 2023 11:31 AM)

CM Gehlot has now said this about Sachin Pilot!

follow google news

राजस्थान में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सियासी पारा भी चढ़ता जा रहा है। एक तरफ सीएम गहलोत मंहगाई राहत कैंप के जरिए प्रदेश का लगातार दौरा कर रहे हैं. इस दौरान वह अपनी योजनाओं का जमकर प्रचार भी कर रहे हैं. चुनाव से पहले शेष समय में गहलोत सरकार की योजनाओं और घोषणाओं को पूरा करने में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते. इसलिए आम लोगों के बीच योजना का लाभ पहुंचाने के लिए सीएम ने पूरी ताकत झोंक दी है. तो वहीं विपक्ष भी सरकार पर जमकर आरोपों की बरसात कर रहा है। 

विधानसभा चुनाव में सीएम गहलोत अपनी योजनाओं के दम पर सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं। सीएम अब पायलट के मुद्दे पर सीएम सॉफ्ट नजर आ रहे हैं. वहीं वसुंधरा को लेकर वह थोड़े सख्त नजर आ रहे हैं. एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में गहलोत ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पर कार्रवाई की बात कही है। 

सीएम गहलोत ने कहा कि मैं अब भी वसुंधरा राजे पर एक्शन करने को तैयार हूं, मुझे कोई बताए. कोई आम नागरिक ही बताएगा कि ये उस वक्त में बाकी रह गया है. क्योंकि हमारे वक्त में हमने जो आरोप लगाए थे उनका मैं हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में निस्तारण कर चुका हूं।  

वहीं पायलट के साथ सुलह को लेकर किए गए सवाल पर सीएम गहलोत ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि हाल में दिल्ली में राहुल गांधी जी, अध्यक्ष खड़गे, वेणुगोपाल, प्रभारी रंधावा की मौजदूगी हमारी मीटिंग हुई, मैं चाहूंगा कि मैं उस मुद्दे पर बात नहीं करूं. एक बार बैठकर हमारी बात हुई है अब मैं इस पर कुछ भी बात करूंगा तो उसे अन्यथा लिया जाता है. मैं समझता हूं कि अब इस टॉपिक को समाप्त कर दीजिए. यह हमारी पार्टी का अंदरूनी मसला है

सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि बीजेपी चुनावों में सांप्रदायिक रंग देगी और यह काम नहीं करेगा. सीएम ने कहा कि कर्नाटक में उनकी यह रणनीति विफल रही. जहां कांग्रेस की जोरदार जीत हुई और यह राजस्थान में भी विफल होगी.

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि मुझे विश्वास है कि हम पिछले पांच वर्षों में दिए गए अपने शासन के आधार पर जीतेंगे. हमने बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, बेटियों के कल्याण, सड़कों जैसे मुद्दों पर काम किया है. हम एक करोड़ लोगों को पेंशन दे रहे हैं.

गौरतलब है कि इससे पहले भी सीएम वसुंधरा और पायलट के रिश्ते को लेकर अपनी बात रख चुके हैं। गहलोत ने वसुंधरा राजे और अपने रिश्ते को लेकर कहा कि हमारे रिश्तें कभी अच्छे नहीं रहे. उनके सलाहकार ने हमारे रिश्ते नहीं बनने दिए. उन्होंने कहा था कि हम पिछले 15 वर्षों में 15 मिनट नहीं मिले. तो वहीं पायलट को लेकर उन्होंने कहा कि हमारी सुलह परमानेंट ही है. हमारी सुलह तो कभी अलग हुई नहीं है. मैंने सबको माफ कर दिया। सवाल किसी व्यक्ति का नहीं रहा है. सवाल पार्टी का और देश का है.देश को कांग्रेस की जरूरत है और हम सबको मिलकर काम करना है। 

As the elections are coming closer in Rajasthan, the political temperature is also rising. On one hand, CM Gehlot is continuously visiting the state through inflation relief camps. During this, he is also promoting his plans fiercely. In the remaining time before the elections, Gehlot does not want to leave any stone unturned in fulfilling the schemes and announcements of the government. That’s why the CM has given all his strength to spread the benefits of the scheme among the common people. So, on the other hand, the opposition is also raining allegations on the government.

In the assembly elections, CM Gehlot is claiming to form the government on the basis of his plans. CM is now looking soft on the issue of the pilot. At the same time, he is looking a bit strict about Vasundhara. In an interview given to a TV channel, Gehlot has spoken of action against former CM Vasundhara Raje.

CM Gehlot said that I am still ready to take action on Vasundhara Raje, someone should tell me. Only a common citizen will tell that it has remained in that time. Because I have settled the allegations made by us in our time in the High Court and the Supreme Court.

At the same time, CM Gehlot replied on the question regarding reconciliation with the pilot. He said that recently we had a meeting in Delhi in the presence of Rahul Gandhiji, President Kharge, Venugopal, in-charge Randhawa, I would like not to talk on that issue. Once we sat and talked, now if I talk about anything on this, it is taken otherwise. I think let’s end this topic now. This is an internal issue of our party

CM Ashok Gehlot said that BJP will give communal color to the elections and it will not work. The CM said that his strategy failed in Karnataka. Where Congress won strongly and it will fail in Rajasthan also.

Chief Minister Gehlot said that I am confident that we will win on the basis of our rule given in the last five years. We have worked on issues like infrastructure, education, health, water, welfare of the girl child, roads. We are giving pension to one crore people.

Significantly, even before this, CM has spoken about the relationship between Vasundhara and Pilot. Regarding his relationship with Vasundhara Raje, Gehlot said that our relationship has never been good. His advisor did not allow us to have a relationship. He had said that we did not meet for 15 minutes in the last 15 years. So there he said about the pilot that our reconciliation is permanent. Our reconciliation has never been separated. I forgive everyone. The question has not been of any person. The question is of the party and the country. The country needs the Congress and we all have to work together.

    follow google newsfollow whatsapp