बीजेपी का सांसदों वाला दांव क्या उन पर ही पड़ सकता है भारी, क्या कहता है सर्वे? C Voter Survey

राजस्थान तक

• 01:14 PM • 16 Oct 2023

Can BJP’s bet on MPs befall them, what does the survey say? Voter Survey

follow google news

चुनावी तारीख के ऐलान के चंद घंटों बाद बीजेपी की पहली सूची जारी हो चुकी है। बीजेपी ने एमपी वाला प्रयोग करते हुए राजस्थान में भी सांसदों को टिकट दिया लेकिन इसके साथ ही पार्टी के बगावत का दौर शुरू हो गया है। इसी बीच सी वोटर का सर्वे सामने आया है जिसमें पूछा गया कि राजस्थान में सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतारने से बीजेपी में शुरू हुई बगावत से पार्टी को कितना नुकसान होगा? सर्वे में चौंकाने वाले जवाब देखने को मिले। सर्वे में 44 फीसदी लोगों ने कहा कि सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतारने से बीजेपी में शुरू हुई बगावत से बीजेपी को बहुत ज्यादा नुकसान होगा. वहीं 23 फीसदी लोगों ने कहा कि कुछ हद तक पार्टी को नुकसान हो सकता है. वहीं 30 फीसदी लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने कहा कि इससे पार्टी को कोई नुकसान नहीं होगा. तीन फीसदी लोगों ने कहा कि वो इस सवाल पर कुछ नहीं कह सकते. इस सर्वे में 2 हजार 649 लोगों की राय ली गई है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसद है। आपको बता दें कि राजस्थान में 25 नवंबर को वोटिंग होगी। इसके बाद 3 दिसंबर को कॉउंटिग होगी। बीजेपी की पहली सूची के बाद अब कांग्रेस की पहली सूची का भी इंतजार किया जा रहा है। जिस तरह से बीजेपी में पहली सूची जारी होने के बाद बगावती सुर तेज हो गए वैसे ही क्या कांग्रेस में भी स्थिति देखने को मिल सकती है। राजनीतिक विश्लेषकों की माने तो बीजेपी की तरह कांग्रेस में भी बगावत देखने को मिल सकती है क्योंकि कहा जा रहा है कि बड़े स्तर पर विधायकों के टिकट कट सकते हैं। ऐसे में फिर नेता बगावती तेवर अपनाएंगे तो कांग्रेस उन्हें कैसे कंट्रोल करेगी। आपका कांग्रेस और बीजेपी की बगावत को लेकर क्या कुछ कहना है, कॉमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं।

Can BJP’s bet on MPs befall them, what does the survey say? Voter Survey

    follow google newsfollow whatsapp