छत्तीसगढ़ का प्रभार देकर पायलट को राजस्थान में कर दिया गया किनारे? सुनिए उनका जवाब

राजस्थान तक

27 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 27 2023 2:38 PM)

‘They lose again and again’! Sachin Pilot’s biggest statement on the condition of Congress! Speak openly after the defeat!

follow google news

Sachin Pilot speaks on defeat in Rajasthan: सचिन पायलट से जब सवाल किया गया कि उन्हें छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाकर राजस्थान में किनारे कर दिया गया है. तब उन्होंने कहा कि जहां हम बैठे हैं ये तो राजस्थान ही है. मैं इससे पहले केंद्र में सांसद, मंत्री रहा. राजस्थान से बाहर जाने की बात है तो मैं थासूं दूर कोनी (मैं आपसे दूर नहीं हूं). ये हमारी कर्मभूमि रही है. हम लोग चुनाव हार गए पर टास्क ये है कि लोकसभा के भीतर अच्छा परफॉर्म करें. मुझे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का महासचिव बनाकर छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी दी है. बहुत जल्द निर्णय लिए जाएंगे कि कौन विपक्ष का नेता होगा.

पायलट ने कहा कि करणपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर 5 जनवरी को मतदान होगा. ये सरकार को आइना दिखाने वाला काम होगा. गहलोत के साथ द्वंद्व और चुनाव हारने पर क्या बोले पायलट? देखें पूरा Video

‘They lose again and again’! Sachin Pilot’s biggest statement on the condition of Congress! Speak openly after the defeat!

    follow google newsfollow whatsapp