SOG की निलंबित एएसपी दिव्या मित्तल के ठिकानों पर ACB की छापेमार कार्रवाई!

राजस्थान तक

10 Jun 2023 (अपडेटेड: Jul 14 2023 11:31 AM)

ACB raids on SOG’s suspended ASP Divya Mittal’s premises!

follow google news

दो करोड़ की रिश्वत मामले में पकड़ी गई एसओजी की निलंबित एएसपी दिव्या मित्तल की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही। एसीबी की टीम ने दिव्या मित्तल और उसके सहयोगी सुमित के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति को लेकर मामला दर्ज किया है। एसीबी की टीमों ने शुक्रवार को जयपुर, झुंझुनूं और उदयपुर में दिव्या और सुमित के ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया। एसीबी ने जांच में दिव्या के पास आय से 123.53 प्रतिशत अधिक संपत्ति है। वहीं, सुमित के पास 523.34 प्रतिशत अधिक संपत्ति मिली है।

मिली जानकारी के अनुसार एसीबी की टीम ने दिव्या के जयपुर में दो सौ फीट बाइपास स्थित हीरा नगर के फ्लैट पर सर्च अभियान चलाया था। वहीं, झुंझुनूं के चिड़ावा में भी टीम ने दिव्या के घर पर छापा मारा। चिड़ावा की पिलानी रोड पर स्थित दिव्या के घर को सीज कर दिया गया है। उदयपुर में रिसॉर्ट पर और सुमित के ठिकानों पर भी जांच की गई। एसीबी को दिव्या मित्तल के चार बैंक अकाउंट भी मिले हैं। उदयपुर स्थित भारतीय स्टेट बैंक में 2 और यस बैंक में 2 अकाउंट मिले। इन चारों अकाउंट से एसीबी को 4 लाख 90 हजार 798.37 रुपए मिले। एसीबी ने एफआईआर में बताया- दिव्या मित्तल के द्वारा अवैध रूप से अर्जित राशि को अपने परिजनों के बैंक खातों में नकद जमा करवा कर बाद में अपने बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता था। दरअसल, 4 जनवरी को एक शिकायतकर्ता ACB के पास आया था। उसने बताया था कि हरिद्वार में दवा बनाने की एक कंपनी है। उससे दलाल के जरिए 2 करोड़ की रिश्वत की डिमांड की गई थी। एसीबी ने इस संबंध में अपनी यूनिट को तैयार कर लिया। 12 जनवरी को एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत ट्रैप की कार्रवाई करने के लिए जयपुर से रवाना हुए थे।आरोपियों को 25 लाख काम से पहले और 25 लाख काम के बाद देने की बात तय हुई थी। आरोपी दलाल ने उस दौरान पैसा नहीं लिया। 2 करोड़ की रिश्वत मांगने के मामले में जयपुर ACB टीम ने अजमेर में 16 जनवरी को SOG की ASP दिव्या मित्तल को पकड़ा था। दिव्या मित्तल को एसीबी की टीम अजमेर से जयपुर लाई थी। इसके बाद गिरफ्तार कर लिया गया था।अब इस मामले में एसीबी की टीम दिव्या मित्तल पर क्या कार्रवाई करती है, ये देखने वाली बात होगी।

ACB raids on SOG’s suspended ASP Divya Mittal’s premises!

    follow google newsfollow whatsapp