Jodhpur: ABVP के एक्शन पर पुलिस का रिएक्शन, कुलपति के इशारे पर कार्रवाई !

राजस्थान तक

28 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 28 2023 9:20 AM)

ABVP protest in jodhpur

follow google news

जोधपुर में यूनिवर्सिटी पेपर लीक मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन कर केंद्रीय कार्यालय पर धरना दिया साथ ही जमकर प्रदर्शन भी किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले छात्र नेता राजवीर सिंह बंता ने विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया छात्राओं को रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेट्स लगा रखे लेकिन छात्र गुस्सा होकर बैरिकेट्स पर चढ़ गए, वहीं पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा आखिरकार छात्र रजिस्ट्रार कार्यालय में जाकर बैठ गए काफी देर इंतजार करने के बाद जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर के एल श्रीवास्तव उनसे मिलने आए लेकिन फिर छात्रों ने उन्हें खरी खोटी सुनाई छात्र और पुलिस के बीच भी तीखी नोकझोंक हुई वहीं छात्राओं की भी झड़प हुई और छात्र कुलपति कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अविनाश ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं की विश्वविद्यालय में भी पेपर लीक हो रहे हैं वहीं विश्वविद्यालय ने जालोर जिले के ऐसे कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था जिन पर जुर्माना लगा हुआ है। उन्हीं परीक्षा केंद्रों से पेपर लीक होने की वजह से छात्रों का नुकसान हुआ है, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन मौन है। छात्र नेता राजवीर सिंह ने बताया कि पेपर लीक की बात सामने आने के बाद हमने प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की तो विश्वविद्यालय प्रशासन ने मुझे निलंबित कर दिया, जबकि विश्वविद्यालय में पेपर लीक में कार्रवाई करने की वजह मेरे ऊपर कारवाई की गई, अब विश्वविद्यालय प्रशासन का कोई भी अधिकारी बात सुनने को तैयार नहीं है, वहीं छात्रों ने निलंबन वापस लेने की भी मांग रखी। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने राज कार्य बाधा का आरोप लगाते हुए एबीवीपी के छात्र नेता राजवीर सिंह पर मामला दर्ज भी करवाया है।

ABVP protest in jodhpur

    follow google newsfollow whatsapp