राजस्थान राज्य कृषक ऋण राहत आयोग विधेयक 2023 समेत 5 बिल पास, अंतिम दिन भी विधानसभा में हंगामा !

राजस्थान तक

• 02:22 PM • 02 Aug 2023

5 bills including Rajasthan State Farmers Debt Relief Commission Bill 2023 passed, uproar in the assembly even on the last day!

follow google news

बुधवार को 15वीं विधानसभा की कार्यवाही का आखिरी दिन रहा, सदन में हंगामे के बीच ही सरकार की ओर से बिना चर्चा के पांच महत्वपूर्ण विधेयक पास कर दिए गए। विपक्ष लगातार सदन में हंगामा करता रहा, लेकिन पांचो बिल पास कर दिए गए। राजेन्द्र गुढ़ा की लाल डायरी पर सदन में पक्ष-विपक्ष के बीच काफी तकरार देखी गई। दोपहर 1:33 बजे शुरू हुई विधानसभा में 5 विधेयक 1:56 बजे तक यानी आधे घंटे से भी कम समय में बिना चर्चा के पास हो गए। विधानसभा में नाथद्वारा मंदिर (संशोधन) विधेयक 2023, राजस्थान राज्य कृषक ऋण राहत आयोग विधेयक 2023,राजस्थान अभिधृत्ति (संशोधन) विधेयक 2023, महात्मा गांधी दिव्यांग विश्वविद्यालय जोधपुर विधेयक 2023 और राजस्थान विद्युत शुल्क विधेयक 2023 बिना चर्चा के पास हो गया।  

5 bills including Rajasthan State Farmers Debt Relief Commission Bill 2023 passed, uproar in the assembly even on the last day! 

    follow google newsfollow whatsapp