राजस्थान को जल्द मिलेगी रैपिड रेल, दिल्ली सरकार ने जारी किया इतने करोड़ का बजट

राजस्थान तक

26 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 26 2023 11:25 AM)

Rapid rail project: अलवर व पानीपत के लोगों के लिए खुशखबरी है. दिल्ली- अलवर और दिल्ली-पानीपत रैपिड रेल प्रोजेक्ट (Rapid rail project) का काम जल्द शुरू हो सकता है. दिल्ली सरकार ने रैपिड रेल प्रोजेक्ट के लिए 415 करोड़ रुपए का बजट जारी किया है. राजस्थान (rajasthan news) और हरियाणा सरकार अपनी सहमति देते हुए […]

Know everything about the rapid train between Delhi and Alwar.

Know everything about the rapid train between Delhi and Alwar.

follow google news

Rapid rail project: अलवर व पानीपत के लोगों के लिए खुशखबरी है. दिल्ली- अलवर और दिल्ली-पानीपत रैपिड रेल प्रोजेक्ट (Rapid rail project) का काम जल्द शुरू हो सकता है. दिल्ली सरकार ने रैपिड रेल प्रोजेक्ट के लिए 415 करोड़ रुपए का बजट जारी किया है. राजस्थान (rajasthan news) और हरियाणा सरकार अपनी सहमति देते हुए बजट जारी कर चुके हैं. दिल्ली सरकार के बजट के चलते काम रुका हुआ था. बीतें दिनों सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाई. इसके बाद दिल्ली सरकार ने यह बजट जारी किया है.

दिल्ली मेरठ रूट पर रैपिड रेल का संचालन शुरू हो चुका है. इस रूट के बाद दिल्ली-अलवर रूट पर काम शुरू होना है. यह प्रोजेक्ट दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान सरकार के संयुक्त सहयोग से तैयार होना है. इसके लिए तीनों राज्य स्वीकृति पहले ही दे चुके हैं. उसके बाद राजस्थान और हरियाणा सरकार ने प्रोजेक्ट के लिए बजट जारी किया. लेकिन दिल्ली सरकार द्वारा बजट जारी नहीं किया गया.

सुप्रीम कोर्ट ने दी थी दिल्ली सरकार को चेतवानी

यह मामला चर्चा में आया तो सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर दिल्ली सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि विज्ञापन पर 1100 करोड़ रुपए दिल्ली सरकार खर्च करती है और प्रोजेक्ट के लिए उनके पास बजट नहीं है. साथ ही न्यायालय ने चेतावनी दी थी कि यदि एक सप्ताह के भीतर बकाए का भुगतान नहीं किया गया तो आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा विज्ञापन के लिए जारी आवंटन निधि को इस परियोजना के मदद में हस्तांतरित कर दिया जाएगा. इस पर दिल्ली सरकार ने आरआरटीएस प्रोजेक्ट के लिए 451 करोड रुपए का बजट जारी किया है.

हरियाणा सरकार पहले ही जारी कर चुकी है बजट

राजस्थान सरकार प्रोजेक्ट के लिए पहले ही पहली किस्त 80 करोड़ रुपए कुछ महीने पहले जारी कर चुकी है. हरियाणा सरकार की तरफ से भी प्रोजेक्ट के लिए बजट पहले ही जारी किया जा चुका हैय ऐसे में अब जल्द ही दिल्ली-अलवर व दिल्ली- पानीपत रूट पर काम शुरू होने की उम्मीद जगी है. इस प्रोजेक्ट से लाखों लोगों को फायदा होगा. एनसीआर में तेजी से बढ़ते प्रदूषण पर भी कमी आएगी.

तीन चरणों में होगा अलवर रूट का काम

अलवर रूट का काम तीन चरणों में होगा। पहले चरण में दिल्ली से गुरुग्राम, दूसरे चरण में गुरुग्राम से बहरोड नीमराना और तीसरे चरण में बहरोड़ नीमराना से अलवर तक कॉरिडोर तैयार किया जाएगा। पहले फेस में 106 किलोमीटर लंबा ट्रैक बनेगा। दूसरे फेस में 35 किलोमीटर लंबा होगा। तो तीसरे चरण में 58 किलोमीटर लंबा ट्रैक तैयार किया जाएगा। इस ट्रैक पर 22 स्टेशन बनाए जाएंगे। पहले फेस में 83 किलोमीटर हिस्सा हरियाणा में होगा। 22 किलोमीटर हिस्सा दिल्ली व 2 किलोमीटर का हिस्सा राजस्थान में होगा। इस कॉरिडोर में 70 किलोमीटर एलिवेटेड ट्रैक बनाया जाएगा। उसके बाद 36 किलोमीटर का हिस्सा भूमिगत होगा।

106 किलोमीटर में होंगे 16 स्टेशन

अलवर मार्ग पर 106 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर 16 स्टेशन होंगे. सराय काले खा, जोरबाग, मुनिरका, एक्सपोसिटी, उद्योग विहार, सेक्टर 17, राजीव चौक, खिड़कीधोला, मानेसर, पंचगांव, बिलासपुर चौक, धारूहेड़ा, एमबीआईआर, रेवाड़ी, बावल, एसएनबी, खैरथल रेलवे स्टेशन होगा. इस रूट पर मेट्रो के साथ आठ एक्सचेंज स्टेशन बनाए जाएंगे. दिल्ली से बहरोड तक का सफर 70 मिनट में पूरा होगा. दिल्ली-जयपुर हाईवे के किनारे इस कॉरिडोर को तैयार किया जाएगा.

    follow google newsfollow whatsapp