भिवाड़ी से पाकिस्तान गई अंजू के मामले की जांच क्यों करेगी MP पुलिस? क्या है मामला, जानें

राजस्थान तक

• 06:38 AM • 31 Jul 2023

MP Police will investigate Anju case: अपने पति और बच्चों को छोड़ भिवाड़ी (bhiwadi news) से पाकिस्तान (pakistan) पहुंची अंजु (anju case) के मामले की जांच अब मध्य प्रदेश पुलिस (MP Police) की स्पेशल ब्रांच करेगी. एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने पुलिस की स्पेशल ब्रांच को इस संबंध में निर्देश देते हुए […]

Anju marries Nasrullah 3

Anju marries Nasrullah 3

follow google news

MP Police will investigate Anju case: अपने पति और बच्चों को छोड़ भिवाड़ी (bhiwadi news) से पाकिस्तान (pakistan) पहुंची अंजु (anju case) के मामले की जांच अब मध्य प्रदेश पुलिस (MP Police) की स्पेशल ब्रांच करेगी. एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने पुलिस की स्पेशल ब्रांच को इस संबंध में निर्देश देते हुए कहा है कि इस मामले की सूक्ष्मता से जांच की जाए. आपको बता दें कि अंजू के पिता एमपी के ग्वालियर के पास टेकनपुर में रहते हैं.

आपको बता दें कि अंजू के पिता मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में स्थित बीएसएफ के टेकनपुर मुख्यालय के पास बौना गांव में रहते हैं. सीएसएफ अकादमी से सटा होने के चलते यह इलाका काफी संवेदनशील है. इसलिए राज्य से लेकर केंद्र की एजेंसियां इस मामले में अब सतर्क हो गई है.

इंटरनेशनल कांस्पिरेसी का शक!

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ‘जिस तरह से अंजू की पाकिस्तान में आवभगत हो रही है, उपहार मिल रहे हैं, उससे कई संदेह पैदा होते हैं. इसलिए मैंने स्पेशल ब्रांच को निर्देशित किया है कि इसका सूक्ष्मता से परीक्षण करे कि कहीं यह इंटरनेशनल कांस्पिरेसी तो नहीं है?’ नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि यह ग्वालियर रेंज का मामला है और मैंने स्पेशल ब्रांच को बोला है कि मामले में इंटनेशनल कांस्पिरेसी को ध्यान में रख कर जांच करे.

परिवार ने अपनाने से किया इनकार

पाकिस्तान पहुंची अंजू के लिए अब परिवार के दरवाजे बंद हो चुके हैं. राजस्थान से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए अंजू के पति अरविंद ने कहा था कि अब मैं उसे नहीं अपनाऊंगा. अरविंद का कहना है कि उसकी बेटी ने अंजू को अपनाने से इनकार कर दिया है. बेटा 7 साल का है और अभी वह नासमझ है. बेटा-बेटी अगर अंजू को स्वीकार करेंगे तो वह स्वीकार कर सकते हैं.

पति ने की अंजू का वीजा रद्द करने की मांग

अरविंद ने सरकार से अंजू के पासपोर्ट और वीजा रद्द करने की मांग की है. अंजू और नसरुल्लाह के द्वारा निकाह करने से इनकार करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह झूठ बोल रही है. उनके वीडियो वायरल हो रहे हैं और कोर्ट में निकाह के दस्तावेज सामने आए हैं. इसलिए अंजू पर विश्वास नहीं किया जा सकता. उसने कब पासपोर्ट बनवाया और कब पाकिस्तान का वीजा लगाया. हमें भनक तक नहीं लगने दी.

कंटेंट: ‘राजस्थान तक’ के लिए भोपाल से रवीश पाल सिंह की रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: अपने पति अरविंद से अंजू की फोन पर हुई बात, धमकाते हुए कहा- ‘मैं बच्चों के लिए वापस आऊंगी’

    follow google newsfollow whatsapp