Rajasthan CM: सीएम का ऐलान कल, वसुंधरा राजे के आवास पर पहुंची एक गाड़ी ने मचाई हलचल

राजस्थान तक

11 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 11 2023 1:50 PM)

Rajasthan CM: राजस्थान में नए सीएम को लेकर सस्पेंस बरकरार है. पिछले हफ्ते शुक्रवार को पर्यवेक्षकों की घोषणा के बाद अब तक विधायक दल की बैठक नहीं हुई है. इस बीच पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह की व्यवस्तता को वजह बताया जा रहा है. हालांकि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि अशोक गहलोत की इच्छा सोमवार को पूरी हो जाएगी. जिसके बाद से कयास ये लगाए जा रहे थे कि सीएम के नाम का ऐलान सोमवार यानी 11 दिसंबर तक हो जाएगा. लेकिन ये इंतजार फिलहाल लंबा होता नजर आ रहा है.

यहां पढ़िए सीएम फेस से जुड़ी पल-पल की Live Updates

Vasundhara Raje in Barmer: वसुंधरा राजे से मिलने पहुंचे टिकट के दावेदार, राजे ने दिया ये रिएक्शन

Vasundhara Raje in Barmer: वसुंधरा राजे से मिलने पहुंचे टिकट के दावेदार, राजे ने दिया ये रिएक्शन

follow google news

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 07:20 PM • 11 Dec 2023
    बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ का बड़ा बयान, अगले 24 घंटे में राजस्थान को मिल जाएगा नया सीएम
    राजेंद्र राठौड़ से जब पूछा गया कि राजस्थान में मुख्यमंत्री कौन होगा? तो इस सवाल के जवाब में कहा है कि मुझे कोई अधिकार नहीं है कि मैं इस पर कोई टिप्पणी करूं. ये निर्णय आलाकमान ही करेगा. राठौड़ ने स्पष्ट कहा कि कल इस समय यानी अगले 24 घंटे में राजस्थान के मुख्यमंत्री आपके समक्ष रूबरू होंगे.
  • 06:39 PM • 11 Dec 2023
    राजे के आवास में दाखिल हुई गाड़ी
    मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होने के बाद वसुंधरा राजे के आवास पर एक टैक्सी पासिंग मर्सडीज गाड़ी आवास में दाखिल हुई. अगले दो मिनट बाद वही गाड़ी बाहर आई. लेकिन पिछली सीट पर अखबार लगा हुआ था और गाड़ी तेजी से आवास से बाहर निकल गई. गाड़ी में कौन था यह सवाल चर्चा बना हुआ है. हालांकि आवास के बाहर पिछले 2 घंटों से एस्कॉर्ट, आरएसी और सुरक्षा जाब्ता तैनात है.
  • 05:49 PM • 11 Dec 2023
    Rajasthan CM candidate: इधर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा- 17 विधायक मेरे आवास पर आकर मिले
    Rajasthan CM candidate: राजे के आवास पर विधायकों के मिलने की खबर के बीच विधायक किरोड़ी लाल मीणा बोले- मेरे आवास पर अब तक 17 विधायक आकर मिले हैं. किरोड़ी लाल मीणा ने और क्या कहा यहां क्लिक करके पढ़िए...
  • 04:59 PM • 11 Dec 2023
    Rajasthan CM candidate: राजस्थान में विधायक दल की बैठक का टाइम बदला
    Rajasthan CM candidate: राजस्थान में विधायक दल की बैठक कल यानी मंगलवार को शाम 4 बजे बीजेपी दफ़्तर में होगी. बैठक से पहले पर्यवेक्षक लगभग दो ढाई घंटे अलग-अलग मुलाक़ातें करेंगे. कल दोपहर एक बजे बीजेपी दफ़्तर में स्वागत डेस्क पर सभी नवनिर्वाचित विधायकों का रजिस्ट्रेशन होगा. फिर एक साथ सब भोजन करेंगे। भोज के बाद पार्टी दफ़्तर में हीं पर्यवेक्षकों के साथ विधायक दल की बैठक होगी। पर्यवेक्षक 11 बजे सुबह जयपुर पहुंचेंगे. होटल ललित में रुकेंगे. मीटिंग वहीं होगी.
  • 04:45 PM • 11 Dec 2023
    Rajasthan CM candidate: मध्य प्रदेश में मोहन यादव बने सीएम, हुआ ऐलान
    Rajasthan CM candidate: मध्य प्रदेश में मोहन यादव बने सीएम, हुआ ऐलान
  • 04:09 PM • 11 Dec 2023
    Rajasthan CM candidate: मध्य प्रदेश में सीएम का चेहरा तय करेगा राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन होगा?
    Rajasthan CM candidate: चर्चा है कि बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में आदिवासी कार्ड खेलते हुए विष्णु देव साय को मुख्यमंत्री बनाया है. वहीं एमपी यदि पार्टी ओबीसी कार्ड खेलती है तो महिला कार्ड राजस्थान में खेलने की संभावना बढ़ जाएगी. लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी राजस्थान को महिला मुख्यमंत्री दे सकती है. फिलहाल दो नाम सबसे टॉप हैं. एक वसुंधरा राजे और दूसरा दीया कुमारी. ध्यान देने वाली बात है कि बीजेपी शासित राज्यों राजस्थान एकमात्र राज्य होगा जहां महिला मुख्यमंत्री होगी.
  • 03:23 PM • 11 Dec 2023
    वसुंधरा राजे के आवास पर बधाई देने के पहुंच रहे नेता
    इन सबके बीच राजे के घर पर पार्टी नेताओं का आना-जाना जारी है. राजे के घर पर विधायकों के अलावा पार्टी पदाधिकारी भी पहुंच रहे हैं. कहा जा रहा है कि ये नेता राजे को जीत की बधाई देने पहुंच रहे हैं.
  • 03:03 PM • 11 Dec 2023
    विधायकों के जुटने की खबर का राजे के ऑफिस ने किया खंडन
    जयपुर में 13, सिविल लाइन्स के बाहर वसुंधरा राजे के आवास पर विधायकों के जुटने की खबरें आ रही है. इस बीच उनके मीडिया एडवाइजर महेंद्र भारद्वाज ने इन खबरों का खंडन किया है. उनका कहना है कि मीडिया गलत खबर चला रहा है कि विधायक घर के अंदर हैं. उन्होंने कहा कि अगर नेता उनसे मिलने आ रहे हैं, तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है.
  • 02:33 PM • 11 Dec 2023
    Rajasthan CM: बीजेपी विधायक का ये बयान आया सामने
    बीजेपी विधायक हमीर सिंह का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि यहां बगावत की कोई गुंजाइश नहीं है.
  • 01:46 PM • 11 Dec 2023
    सुबह 11 बजे होगी पार्टी मीटिंग, लंच के बाद होगी नए सीएम की घोषणा
    बीजेपी विधायक जोगेश्वर गर्ग ने विधायक दल की बैठक को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि बीजेपी विधायक दल की बैठक सुबह 11 बजे पार्टी कार्यालय में होगी. सभी विधायक सुबह 10.30 बजे तक यहां पहुंच जाएंगे और लंच के बाद नए सीएम की घोषणा कर दी जाएगी.
  • 01:40 PM • 11 Dec 2023
    कालीचरण सराफ बोले- पार्टी ने बोलने के लिए मना किया
    वसुंधरा के वफादार और उनके करीबी बीजेपी विधायक कालीचरण सराफ के लिए कहा जा रहा है कि वहीं पार्टी विधायकों को जुटा रहे हैं. वहीं, अब उनका बड़ा बयान सामने आया है. सराफ ने कहा है कि वह कुछ नहीं बोलेंगे, क्योंकि पार्टी ने नहीं बोलने के लिए कहा है. कहा जा रहा है कि राजे के लिए समर्थन जुटाने के लिए सराफ ही विधायकों से संपर्क कर रहे हैं.
  • 01:13 PM • 11 Dec 2023
    राजस्थान में भी लागू होगा दो डिप्टी सीएम वाला फॉर्मूला!
    छत्तीसगढ़ के फॉर्मूले की तर्ज पर राजस्थान में भी दो डिप्टी सीएम को लेकर चर्चाएं चल रही है.
  • 12:44 PM • 11 Dec 2023
    Rajasthan CM candidate: किरोड़ी लाल मीणा कर रहे हैं पूजा, उनके समर्थक भी मान रहे सीएम बनाने की मन्नत
    किरोड़ी लाल मीणा के समर्थक उन्हें मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं. वहीं, किरोड़ी लाल मीणा भी भगवान के दर पर पहुंच रहे हैं. मेहंदीपुर बालाजी के पास किरोड़ी लाल मीणा राजगढ़ के भूलेरी सड़क मार्ग के मध्य ठेकडीन गांव के छिंड जंगल स्थित कुलदेवी मनसा माता के दर्शन करने पहुंचे. किरोड़ी लाल मीणा में मंदिर पहुंचकर अपनी कुलदेवी मनसा माता की विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर मन्नत मांगी. उसके बाद भैरू बाबा के प्रशास चढ़ाया. इस मौके पर मनसा माता मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण में मीणा समाज के लोग मौजूद रहे. मीणा समाज के लोगों ने किरोड़ी लाल मीणा का स्वागत किया.
  • 12:38 PM • 11 Dec 2023
    Rajasthan CM: विधायकों को पार्टी दफ्तर से जा रहे फोन
    राजस्थान के बीजेपी विधायकों को कल सुबह 10,30 बजे बीजेपी दफ़्तर बुलाया गया है. पार्टी की ओर से विधायकों को फोन भी जा रहे हैं.
  • 12:09 PM • 11 Dec 2023
    Rajasthan CM: वसुंधरा राजे के बाद अश्विनी वैष्णव भी रेस में
    फलोदी सट्टा बाजार में वसुंधरा राजे मजबूत दावेदार के रूप में देखी जा रही है. बीते दिन तक वसुंधरा राजे नंबर-1 पर रही, उनका भाव 0.90 पैसे बताया जा रहा है. वहीं दूसरे स्थान पर अश्विनी वैष्णव रहे, जिनका भाव 1.20 रुपए चल रहा है. इसके बाद तीसरे स्थान पर ओम मोथुर 1.50 रुपए, चौथे स्थान पर गजेंद्र सिंह शेखावत 1.40 रुपए और पांचवें स्थान पर ओम बिरला 1.75 रुपए का भाव चल रहा है. लेकिन आज अश्विनी वैष्णव नंबर-1 पर आ गए हैं और वसुंधरा राजे दूसरे नंबर पर आ गई है.
  • 11:30 AM • 11 Dec 2023
    Rajasthan CM: राजे के आवास पर मुलाकातों का दौर
    कल ही दिल्ली से जयपुर पहुंचीं वसुंधरा राजे के आवास पर मुलाकाता का दौर जारी है. पूर्व सीएम के आवास पर विधायकों और पार्टी नेता मिलने पहुंच रहे हैं.
  • 01:09 PM • 11 Dec 2023
    Rajasthan CM: कल होगी नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा
    राजस्थान में ऑब्ज़र्वर राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडेय कल दोपहर विधायक दल की बैठक में नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा करेंगे.
follow google newsfollow whatsapp