कौन हैं वो ऑफिसर जिसकी गलती की वजह से सीएम गहलोत ने पढ़ दिया पुराना बजट भाषण, जानें

Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट पेश करते समय गलती से पुराना बजट पढ़ दिया. इसके कारण काफी देर तक हंगामा भी हुआ जिसके कारण सदन को स्थगित करना पड़ा. अब सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इतनी बड़ी गलती कैसे हो गई. सवाल उठ रहे हैं कि आखिर वह कौन […]

Rajasthantak
follow google news

Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट पेश करते समय गलती से पुराना बजट पढ़ दिया. इसके कारण काफी देर तक हंगामा भी हुआ जिसके कारण सदन को स्थगित करना पड़ा. अब सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इतनी बड़ी गलती कैसे हो गई. सवाल उठ रहे हैं कि आखिर वह कौन से अफसर हैं जिनकी निगरानी में पूरा बजट तैयार किया गया है. राजस्थान बजट 2023 को तैयार करने में 4 IAS अफसर और एक RAS अफसर की 105 दिन के लिए लगातार 12 घंटों की मेहनत लगी थी. इसके बावजूद बजट पेश करते समय इतनी बड़ी गलती हो गई और सीएम गहलोत को माफी मांगनी पड़ी.

सदन में जैसे ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट भाषण के दौरान पुराने बजट की कुछ प्रतियां पढ़ी तो विपक्ष ने हंगामा खड़ा कर दिया. इसके बाद तो मानो अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए और सभी अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त अखिल अरोड़ा की ओर तिरछी नजरों से देखकर मन ही मन कोसने लगे. इसके बाद तत्काल वित्त सचिव अखिल अरोड़ा ने महेश जोशी को अपने पास बुलाया और उनको इसके बारे में अहसास कराया. इसके बाद मुख्य सचेतक महेश जोशी मुख्यमंत्री के पास गए और कान में फुसफुसाहट कर उन्हें गलती का अहसास कराया. इस स्थिति में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी हतप्रभ हो गए और सभी से मानवीय भूल बोलकर माफी भी मांगी.

यह भी पढ़ें: सियासत में एंट्री के लिए जब भरतपुर पहुंचे राजेश पायलट, वहां अपना नया नाम सुन चौंक पड़े, पढ़ें ये किस्सा

जिनकी निगरानी में बजट तैयार किया गया उनमें अखिल अरोड़ा बेहद जाना माना नाम है. और बजट में इस तरह की गलती होना बेहद शर्मनाक माना जा रहा है. क्योंकि एक दिन पूर्व मुख्यमंत्री ने बजट की अटैची की पूर्ण तैयारियों के साथ फोटो पोस्ट की थी. फोटो में राजस्थान का बजट तैयार करने वाले अफसरों में अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त अखिल अरोड़ा, राजस्व शासन सचिव वित्त कृष्ण कांत पाठक, शासन सचिव वित्त बजट रोहित गुप्ता, शासन सचिव वित्त व्यय नरेश कुमार ठकराल और निदेशक बजट ब्रजेश शर्मा साथ थे.

इन्हीं अफसरों ने बजट को अंतिम रूप दिया है और इसमें आईएएस अखिल अरोड़ा वरिष्ठ अफसर माने जाते हैं. उनकी निगरानी में तैयार बजट में इतनी बड़ी गलती होना सरकार के भी गले नहीं उतर रहा है. ऐसे में विपक्षी दल आरोप लगा रहे हैं कि गहलोत सरकार में अफसर बेलगाम हैं, इसी का ये नतीजा है. हालांकि इस मामले में किस अफसर पर क्या कार्रवाई होगी यह जांच रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा.

यह भी पढ़ें: Video: गहलोत के पुराना बजट पढ़ने पर सदन में गरजी वसुंधरा, बोलीं- ये सिर्फ और सिर्फ आपकी लापरवाही है

    follow google newsfollow whatsapp