13 अप्रैल से महज 5 घंटे में अजमेर से दिल्ली पहुंचाएगी वंदे भारत, जानें पूरी डिटेल्स

राजस्थान तक

• 03:38 PM • 10 Apr 2023

Vande Bharat Express: राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को पीएम नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाएंगे. 12 अप्रैल सुबह 11 बजे वीसी के जरिए मोदी इस लग्जरी ट्रेन को झंडी दिखाएंगे. यह ट्रेन अजमेर और दिल्ली कैंट के बीच 13 अप्रैल से नियमित तौर पर संचालित होगी. वंदे भारत ट्रेन के स्टॉपेज और शेड्यूल का […]

Rajasthantak
follow google news

Vande Bharat Express: राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को पीएम नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाएंगे. 12 अप्रैल सुबह 11 बजे वीसी के जरिए मोदी इस लग्जरी ट्रेन को झंडी दिखाएंगे. यह ट्रेन अजमेर और दिल्ली कैंट के बीच 13 अप्रैल से नियमित तौर पर संचालित होगी. वंदे भारत ट्रेन के स्टॉपेज और शेड्यूल का नोटिफिकेशन जारी हो गया है. इस ट्रेन का स्टॉप जयपुर, अलवर और गुड़गांव में रहेगा. इसी के साथ इस रूट पर चलने वाली सबसे तेज ट्रेन होगी.

दरअसल, राजस्थान को मिलने वाली यह वंदे भारत एक्सप्रेस अज्मेर से दिल्ली कैंट के बीच की दूरी महज 5 घंटे 15 मिनट में तय करेगी. जबकि इसी रूट की मौजूदा सबसे तेज ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस दिल्ली कैंट से 6 घंटे 15 मिनट का समय लेती है. जिसके बाद वंदे भारत एक्सप्रेस शताब्दी के मुकाबले 60 मिनट तेजी से पहुंचाएगी.  

जानकारी के मुताबिक वंदे भारत एक्सप्रेस हाई राइज ओवरहेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) क्षेत्र पर दुनिया की पहली सेमी हाई स्पीड पैसेंजर ट्रेन होगी. इस ट्रेन के शुरू होने से पुष्कर, अजमेर शरीफ दरगाह सहित राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थलों की कनेक्टिविटी बढ़ेगी. जिससे प्रदेश में सामाजिक-आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलने की भी संभावना है.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान के 97 फीसदी निजी हॉस्पिटल राइट टू हेल्थ से बाहर! जानिए क्या मिला इस बिल से?

    follow google newsfollow whatsapp