Rajasthan News Live: बड़ी खबर…कोटा में भरभराकर गिरा मकान, यहां जानें पूरा अपडेट

राजस्थान तक

06 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 6 2024 12:15 PM)

Rajasthan News Live: आज मंगलवार 6 फरवरी है, दिनभर की तमाम छोटी बड़ी खबरों के लिए आप हमारे इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहे. यहां आपको बड़े राजनैतिक बयान, बड़ी घटनाएं और अन्य छोटी-बड़ी हर खबर मिलेगी. बने रहिए Rajasthan Tak के इस लाइव ब्लॉग से…

Rajasthan News Live: बड़ी खबर...कोटा में भरभराकर गिरा मकान, मौके पर पहुंची पुलिस

Rajasthan News Live: बड़ी खबर...कोटा में भरभराकर गिरा मकान, मौके पर पहुंची पुलिस

follow google news

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 05:46 PM • 06 Feb 2024
    A house collapsed in Kota: कोटा में एक मकान भरभराकर गिरा
    A house collapsed in Kota: कोचिंग नगरी कोटा में एक मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया. एक जर्जर मकान भरभराकर गिर गया. मकान गिरते देख महिला निकलकर भाग खड़ी हुई. बताया जा रहा है कि उसका पति मकान में ही दब गया है. न्नतपुरा थाना क्षेत्र के दीनदयाल नगर की घटना. पुलिस के मुताबिक मंगलवार को शाम साढ़े 4 बजे ये मकान अचानक गिरा है. पति को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है.
  • 05:31 PM • 06 Feb 2024
    Central government will sell cheap rice in Jaipur: जयपुर में बुधवार से होगी सस्ते चावल की ब्रिक्री
    Central government will sell cheap rice in Jaipur: जयपुर में केंद्र सरकार की तरफ से सस्ते चावल की बिक्री होने जा रही है. इसके लिए सारी तैयारियां लगभग की जा चुकी हैं. महज 29 रुपए किलो में चावल मिलेगा. बताया जा रहा है कि ये चावल बाजार में 40 रुपए किलो तक बिकता है. यानी 10-11 रुपए सस्ता लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है. कम से कम 10 किलो तक लोग चावल ले सकते हैं.
  • 05:31 PM • 06 Feb 2024
    low budget rice, flour and pulses in jaipur: जयपुर में कम दाम में आटा और दाल भी मिलेगा
    low budget rice, flour and pulses in jaipur: केंद्र सरकार की ओर से प्यार और टमाटर के बाद अब आटा, दाल और चावल की बिक्री कराई जा रही है. आटा 275 रुपए में 10 किलो और चना दाल 60 रुपए किलो उपलब्ध होगा. ये सब झोटवाड़ा, चौमूं, घट गेट, गुर्लर की थड़ी, मानसरोवर, मालवीय नगर, विद्याधरनगर, 17 नंबर वीकेआई, खातीपुरा, जगतपुरा और त्रिवेणी नगर समेत अन्य स्थानों पर मिलेगा.
  • 04:18 PM • 06 Feb 2024
    govind singh dotasra on Paper leak: पेपरलीक पर संसद में बिल पेश, डोटासरा ने युवाओं से पूछ लिया ये सवाल
    govind singh dotasra on Paper leak: पेपरलीक पर संसद में बिल पेश होने के बाद राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि पेपरलीक मामले पर राजस्थान सरकार द्वारा बनाए गए कानून में दोषी के लिए 10 साल की न्यूनतम सज़ा है. केंद्र सरकार द्वारा लाए गए बिल में न्यूनतम सजा सिर्फ 1 साल. अब युवा तय करे पेपरलीक पर किसने कड़ा क़ानून बनाया! दोषियों को कड़ी सज़ा देने की मंशा किसकी थी। BJP के पिछले कार्यकाल में यहां करीब 20 पेपर लीक हुए। एमपी, हरियाणा, गुजरात सब जगह पेपरलीक लीक हुए। इसीलिए हम बार बार कह रहे थे ये देश की समस्या है, केंद्र को इस पर कड़ा क़ानून बनाना चाहिए, लेकिन तब इन्होंने कोई क़दम नहीं उठाया। जब राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने यहां कानून बना दिया तो अब केंद्र की भाजपा सरकार को पेपरलीक पर कानून बनाना याद आया है।
  • 04:18 PM • 06 Feb 2024
    CP joshi on paper leak: पेपर लीक पर संसद में बिल पेश होने पर राजस्थान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कही ये बात
    CP joshi on paper leak: राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने बिल पेश होने पर पीएम मोदी का आभार जताया है.
  • 03:55 PM • 06 Feb 2024
    prem chand bairwa in govind singh dotasra: डोटासरा के इस बयान पर डिप्टी सीएम बैरवा ने किया तंज
    prem chand bairwa in govind singh dotasra: राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के लोकसभा में जीत के दावे पर डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा ने चुटकी ली है. बैरवा ने कहा कि वे तो विधानसभा चुनाव में जीतने का दावा कर रहे थे. वहीं अब राजस्थान में सरकार बीजेपी की है.
  • 03:16 PM • 06 Feb 2024
    hijab case: हिजाब मामले में आया नया मोड़
    hijab case: हिजाब मामले में नया मोड़ आया है. अनशन पर बैठीं तंजिम मेरानी का अनशन तुड़वाने के लिए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पहुंचे. वहां पहुंचकर उनसे बात भी की. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर
  • 02:39 PM • 06 Feb 2024
    Govind Singh Dotasara vs Rajendra Rathore: यहां पढ़िए डोटासरा और राठौड़ के सोशल मीडिया विवाद की पूरी कहानी
  • 01:22 PM • 06 Feb 2024
    Govind Singh Dotasara vs Rajendra Rathore: डोटासरा ने राजेंद्र राठौड़ के खिलाफ कुछ न बोलने की खाई कसम
    Govind Singh Dotasara vs Rajendra Rathore: चूरू गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा- आज सौगंध खाकर आया हूं, राजेंद्र राठौड़ के खिलाफ अब कुछ नहीं बोलूंगा. वे मेरे बड़े भाई हैं. उनसे राम-राम और जय श्रीराम होने के बाद अब आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला थम चुका है.
  • 12:36 PM • 06 Feb 2024
    Lawrence bishnoi gang: लॉरेंस विश्नोई ग्रुप का शार्प शूटर संपत नेहरा गिरफ्तार
    चूरु के पंखा सर्किल रोड स्थित टाइल व सेनेटरी शोरूम में पिस्तौल की नोक पर लूट व रंगदारी के मामले कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर संपत नेहरा को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. सम्पत नेहरा को पुलिस की हाई स्कॉयोरटी में कोर्ट में पेश किया गया। अब गिरफ्तार आरोपी को पूछताछ के लिए चूरू के अस्थाई जेल में रखा जाएगा।
  • 11:25 AM • 06 Feb 2024
    Bhajanlal sharma: भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार पहुंचे पैतृक गांव, सीएम ने पैदल की परिक्रमा
    CM Bhajanlal sharma: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पदभार संभालने के करीब डेढ़ माह बाद सोमवार को पहली बार अपने पैतृक गांव अटारी पहुंचे. जहां क्षेत्रवासियों ने हजारों की संख्या में मुख्यमंत्री का दिल खोल कर स्वागत किया. छतों पर चढ़े महिला, पुरूष और बच्चों ने फूल बरसा कर उनका भव्य स्वागत किया तो भाव-विभोर हुए मुख्यमंत्री (CM Bhajanlal sharma) ने नंगे पांव ही पूरे गांव की परिक्रमा कर ग्रामीणों का अभिवादन स्वीकार किया. मुख्यमंत्री ने अपने पैतृक निवास पहुंचकर माता-पिता का आशीर्वाद भी लिया.
  • 11:01 AM • 06 Feb 2024
    Dholpur news: गांव से लौट रहे थे देवर-भाभी और हो गया भीषण हासदा, फिर हुआ ये सब
    धौलपुर शहर से होकर गुजर रहे एनएच-44 पर स्थित वाटरवर्क्स चौराहे पर यह हादसा हुआ. यहां बाइक पर जिले के बसेड़ी थाना इलाके के जारगा गांव निवासी सत्यवीर पुत्र रामवीर अपनी भाभी को डॉक्टर के यहां दिखा कर लौट रहा था. तभी धौलपुर शहर से होकर गुजर रहे एनएच-44 पर स्थित वाटरवर्क्स चौराहे पर यह हादसा हुआ. यह बाइक ट्रेलर के पहियों के नीचे आ गई. लेकिन इसके बाद जो हुआ, उसके बाद परिवार ने जरूर राहत की सांस ली होगी. यहां क्लिक कर पढ़िए आगे क्या हुआ?
  • 10:00 AM • 06 Feb 2024
    Paper leak bill: पेपर लीक बिल को लेकर कोटा के छात्रों ने क्या कहा?
    प्रतियोगिता परीक्षाओं में पेपर लीक होने की घटना ने राजस्थान के अभ्यर्थियों से लेकर प्रशासन तक की नींद उड़ा दी है. हालांकि राजस्थान ही नहीं, बल्कि देश के कई राज्यों में ऐसी घटनाएं चिंता की बात है. जिसे देखते हुए अब केंद्र सरकार ने भी तैयारी कर ली है. लोकसभा में भी पेपर लीक (Paper leak) पर नकेल कसने के लिए बिल पेश किया है. जिसके बाद अब इस पर चर्चा एक बार फिर तेज हो गई है. खास बात यह है कि पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के कार्यकाल में पेपर लीक बड़ा मुद्दा भी बना. ऐसे में इस नए बिल के पास होने से इसका फायदा बीजेपी को लोकसभा चुनाव में राजस्थान में जरूर मिल सकता है. इस बीच कोटा (kota news) में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों ने इस बिल को लेकर खुशी जाहिर की है. जानिए उन्होंने क्या कहा?
follow google newsfollow whatsapp