Rajasthan News Live: सोनिए गांधी को राजस्थान से राज्यसभा भेजने की तैयारी? जल्द होगा फैसला

राजस्थान तक

13 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 13 2024 1:03 PM)

Rajasthan News Live: आज मंगलवार 13 फरवरी है, दिनभर की तमाम छोटी बड़ी खबरों के लिए आप हमारे इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहे. यहां आपको बड़े राजनैतिक बयान, बड़ी घटनाएं और अन्य छोटी-बड़ी हर खबर मिलेगी.

बने रहिए Rajasthan Tak के इस लाइव ब्लॉग के साथ…

Rajasthan News Live: सोनिए गांधी को राजस्थान से राज्यसभा भेजने की तैयारी? जल्द होगा फैसला

Rajasthan News Live: सोनिए गांधी को राजस्थान से राज्यसभा भेजने की तैयारी? जल्द होगा फैसला

follow google news

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 06:33 PM • 13 Feb 2024
    Sonia Gandhi will go to Rajya Sabha from Rajasthan: राजस्थान से राज्यसभा जाएंगी सोनिया गांधी!
    Sonia Gandhi will go to Rajya Sabha from Rajasthan: सोनिया गांधी के राजस्थान से राज्यसभा में जाने की चर्चाएं काफी तेज हैं. कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि आधिकारिक सूचना अभी नहीं है, लेकिन बुधवार सुबह सभी कांग्रेस विधायकों को सुबह जयपुर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं. सोनिया गांधी बुधवार को जयपुर आ सकती हैं. राहुल गांधी भी न्याय यात्रा से ब्रेक लेकर जयपुर आ सकते हैं. .... इनपुट- शरत कुमार.
  • 05:55 PM • 13 Feb 2024
    Acharya Pramod Krishnam on the insult of the pilot: सचिन पायलट भगवान शिव की तरह हैं- आचार्य प्रमोद
    Acharya Pramod Krishnam on the insult of the pilot: आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि सचिन पायलट भगवान शिव की तरह हैं. वे उनकी ही तरह जहर पीए जा रहे हैं.
  • 03:00 PM • 13 Feb 2024
    Acharya Pramod Krishnam on the insult of the pilot: पायलट ही नहीं प्रियंका गांधी का भी हुआ अपमान
    Acharya Pramod Krishnam on the insult of the pilot: कांग्रेस पार्टी से निष्कासित होने के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि केवल पायलट का ही नहीं बल्कि प्रियंका गांधी का भी पार्टी में अपमान हुआ है. प्रियंका गांधी का अपमान कैसे हुआ ये आचार्य प्रमोद ने बताया. यहां क्लिक करके देखिए पूरा वीडियो
  • 12:39 PM • 13 Feb 2024
    Rajasthan News Live: फरार बदमाश पर पुलिस ने रखा इतना इनाम कि वायरल हो गया ऑर्डर
    Rajasthan News Live: झुंझुनू पुलिस ने आर्म्स एक्ट में फरार एक बदमाश को पकड़ने पर केवल 50 पैसे का इनाम घोषित किया है. झुंझुनू पुलिस का यह 50 पैसे का इनाम घोषित करने का यह ऑर्डर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. इस 50 पैसे के इनाम को घोषित करने के पीछे पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने वजह भी बताई है. क्लिक कर यहां देखें पूरी खबर
  • 12:03 PM • 13 Feb 2024
    Rajasthan News Live: राजस्थान में जमीअत उलेमा ने स्कूलों में सूर्य नमस्कार का किया विरोध, अब शिक्षा मंत्री ने दी ये प्रतिक्रिया
    Rajasthan News Live: राजस्थान सरकार ने 15 फरवरी को सूर्य सप्तमी के अवसर पर सभी स्कूलों में सूर्य नमस्कार अनिवार्य रूप से करवाए जाने का निर्देश जारी किया था. इसके बाद जमीअत उलेमा ने मुसलमानों से अपील की है कि वे 15 फरवरी को स्कूलों में सूर्य नमस्कार की अनिवार्यता के मद्देनजर अपने बच्चों को स्कूल में ना भेजें. अब इस मामले पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि हर मां-बाप स्वतंत्र हैं. उनके बच्चे हैं वह भेज या ना भेजें. हम तो सूर्य भगवान का जन्मदिन पूरे जोरों शोरों से मनाएंगे और बच्चे ही नहीं राजस्थान के हर व्यक्ति को आह्वान करते हैं कि वह भी सूर्य नमस्कार करें. क्लिक कर यहां देखें पूरी खबर
  • 11:55 AM • 13 Feb 2024
    Rajasthan News Live: श्रीगंगानगर में किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने पंजाब बॉर्डर को किया सील
    Rajasthan News Live: एमएसपी भाव कानून लागू करने की मांग को लेकर दिल्ली में आज से किसान आंदोलन शुरू हो रहा है. इसके लिए किसान श्रीगंगानगर से पंजाब के रास्ते दिल्ली की तरफ कूच करेंगे. 12 बजे कालू गुरुद्वारा नेशनल हाइवे 62 से किसान रवाना होंगे. किसानों को रोकने के लिए पंजाब-राजस्थान के साधुवाली बॉर्डर पर 2 जिलों के पुलिस जाप्ते को तैनात किया गया है. क्लिक कर यहां देखें पूरी खबर
  • 11:55 AM • 13 Feb 2024
    Rajasthan News Live: किसानों को दिल्ली कूच करने से रोकने के लिए राजस्थान के 3 जिलों में इंटरनेट बंद
    Rajasthan News Live: किसान आंदोलन को देखते हुए हरियाणा-पंजाब बॉर्डर से लगते श्रीगंगानगर, अनूपगढ़ और हनुमानगढ़ में इंटरनेट बंद कर दिया गया है. किसानों के दिल्ली जाने की चेतावनी को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात करके बॉर्डर के इलाकों को सील कर दिया गया है. वहीं किसानों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग के साथ कीलें भी बिछाई गई हैं.
  • 10:55 AM • 13 Feb 2024
    Weather Alert In Rajasthan: राजस्थान में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी अलर्ट, फिर सक्रिय हुआ एक नया पश्चिमी विक्षोभ
    Rajasthan Weather Update: राजस्थान के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने बताया है कि नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश का मौसम करवट लेगा. इसको लेकर एक चेतावनी भी जारी की गई है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण कई जिलों में छिटपुट बारिश (Rain In Rajasthan) होने की भी संभावना जताई गई है. क्लिक कर यहां देखें पूरी खबर
  • 10:55 AM • 13 Feb 2024
    Rajasthan News Live: गहलोत-पायलट ने लोकसभा चुनाव लड़ने से किया इनकार! जानें अब क्या करेगी कांग्रेस
    Rajasthan News Live: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया को तेज कर दिया है. इसी बीच दिल्ली में हुई बड़ी बैठक के बाद कहा जा रहा है कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट जैसे बड़े नेताओं ने लोकसभा चुनाव लड़ने से साफ तौर पर इनकार कर दिया है. इसके बाद से ही कांग्रेस अपनी रणनीति बदलते हुए करीब आधा दर्जन से अधिक विधायकों के साथ ही कुछ युवा और नए चेहरों पर दांव खेलने की तैयारी में है. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पास प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों के लिए 100 से अधिक आवेदन आ चुके हैं. आने वाले कुछ दिनों में पहली लिस्ट में राजस्थान के आधा दर्जन से ज्यादा लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा हो सकती है.
follow google newsfollow whatsapp