rain alert in Rajasthan: राजस्थान में मौसम की उठापटक अभी भी चल रही है. दोपहर बाद प्रदेश के कई स्थानों पर पिछले कई दिनों से मौसम बदल रहा है. तेज आंधी और बारिश ने गर्मी से निजात दिला दी है. हालांकि ये कई परिवारों के लिए कहर भी बनकर भी आई है.
ADVERTISEMENT
बुधवार को धौलपुर में आकाशीय बिजली गिरने से दो युवकों की मौत हो गई. वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. तेज आंधी ने कई घरों के छप्पर और झोपड़ियां उड़ा दी हैं.
मौसम विभाग ने हिदायत दी है कि बिजली चमकने पर सुरक्षित स्थान पर चले जाएं. गलती से भी पेड़ के नीचे खड़े न हों. धौलपुर में हरे पेड़ के नीचे बनी झोपड़ी पर बिजली गिरने से वो जल गई. वहां बैठे तीन युवकों में से एक की मौत हो गई.
मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक 18 मई यानी गुरुवार को भी बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं तेज आंधी आने की संभावना है. इस दौरान 40-50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.
19 मई से फिर बढ़ेगा तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक 19-21 मई से अधिकांश स्थानों पर मौसम शुष्क रहने की संभावना है. जिससे तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी होने की सम्भावना है. जोधपुर, बीकानेर संभाग में अधिकतम तापमान 43-45 डिग्री तक दर्ज होने की संभावना है.
21 मई से फिर शुरू होगा आंधी-बारिश का दौर
मौसम विभाग के मुताबिक 21 और 22 मई से प्रदेश में फिर आंधी-बारिश का दौर शुरू होगा. देखा जाए तो मई की शुरूआत से ही आंधी और बारिश के कारण गर्मी से राहत मिलती रही है.
ADVERTISEMENT