अंजू और नसरुल्लाह के निकाह की खबरें आई तो पिता ने दिया ये रिएक्शन

राजस्थान तक

• 08:16 AM • 26 Jul 2023

Father’s reaction on Anju and Nasrullah’s marriage: अपने प्यार को पाने के लिए बॉर्डर क्रॉस कर पाकिस्तान जाने वाली भारत की अंजू ने धर्म परिवर्तन कर प्रेमी नसरुल्लाह से शानदार तरीके से निकाह कर लिया है और अब फातिमा बन गई है. बेटी अंजू के इस कृत्य से ग्वालियर में रहने वाले उसके पिता बेहद […]

Rajasthantak
follow google news

Father’s reaction on Anju and Nasrullah’s marriage: अपने प्यार को पाने के लिए बॉर्डर क्रॉस कर पाकिस्तान जाने वाली भारत की अंजू ने धर्म परिवर्तन कर प्रेमी नसरुल्लाह से शानदार तरीके से निकाह कर लिया है और अब फातिमा बन गई है. बेटी अंजू के इस कृत्य से ग्वालियर में रहने वाले उसके पिता बेहद नाखुश हैं. उन्होंने कहा कि समझो वह मेरे लिए मर गई. पिता गया प्रसाद थामस बोले- वह पाकिस्तान चली गई, वहां शादी कर ली, मेरा इससे कोई लेना देना नहीं है. अब सब खत्म हो गया, मेरे वह मर गई.

यह भी पढ़ें...

पिता गया प्रसाद थामस ने कहा कि अब उसने पाकिस्तान में विवाह कर लिया है, जो लड़की घर से बाहर चला गया, उसके बारे में क्या कहें, हमारे लिये तो मर गया. उसकी शादी की, अब उसके साथ खत्म है मामला हमारा.

थामस ने कहा कि पति को तो छोड़िए, उसे अपने बच्चों का खयाल तक नहीं आया. अब उसके बच्चों का क्या होगा? कौन जिम्मेदार होगा उनका और अब उनके लिए तो हमें करना पड़ेगा न. अगर उसे यही काम करना था तो जैसे शादी किया तो इधर तलाक ले लेती उसके बाद करती.

अंजू के निकाह की खबरों के बाद उसके पिता ने कहा कि अब मेरी चिंता दूर हो गई, ईश्वर की मर्जी भी यही है. इसलिए ऐसा हुआ है, कल की कोई नहीं जानता था कि कल क्या होगा. ग्वालियर में काम के सवाल पर गया प्रसाद बोले- विदेश में कमाने जाता हूं. दो साल से जॉब तलाश रहा हूं, कुछ नहीं करता सिलाई का काम करता हूं और कुछ खेती बाड़ी करता हूं. इसी से कुछ कमाई हो जाती है. बस गुजारा कर रहा हूं.

मुझे उससे कोई लेना-देना नहीं
अंजू के पिता गया प्रसाद थामस ने कहा मुझे कोई जानकारी नहीं है, मुझे इससे कोई लेना देना नहीं है. उसकी पहली शादी 18-19 साल पहले हो गई थी. बेटी मेरे यहां पर आना-जाना होता रहता है, कोई शादी हुई या कार्यक्रम तो आना-जाना होता था, हम रोज थोड़ी न खड़े रहते हैं. बाकी मेरा कोई रिलेशन नहीं है. एक-एक साल हो जाती है, जब उसकी मेरी बात नहीं होती.

पिता ने कहा कि न भेजने का दबाव था, न आने का दबाव है, मेरी तरह से कोई दबाव नहीं है. मैं सरकार से कोई अपील नहीं करूंगा, बिलकुल भी नहीं. उसे पहीं रहने दो, मैं हाथ जाेड़ लूंगा और कहूंगा- वहीं मरने दो. अगस्त में उसका वीजा खत्म हो रहा है, इस पर उसके पिता ने कहा- वीजा खत्म हो या वो खत्म मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है.

    follow google newsfollow whatsapp