Rajasthan News Live: नेता प्रतिपक्ष पर जल्द होगा फैसला, इनके नाम पर लग सकती है मुहर!

राजस्थान तक

08 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 8 2024 1:23 PM)

Karanpur by-election result: श्रीगंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा सीट (Karanpur by-election result) पर हुए मतदान के नतीजे आज यानी 8 जनवरी को आएंगे. बीजेपी ने जहां सरकार बनने के बाद मंत्रिमंडल में बीजेपी के उम्मीदवार सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को जगह देकर बड़ा दांव चला है. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस ने करणपुर से विधायक और प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के चलते उनके बेटे रूपेंद्र कुन्नर को मैदान में उतारा है. कांग्रेस के लिए यह उपचुनाव लिटमस टेस्ट से कम नहीं है. त्रिकोणीय मुकाबले में आम आदमी पार्टी के लिए भी विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद राज्य में संभावना तलाशने के लिए बड़ा दिन है.

यहां पढ़िए नतीजों से जुड़ी पल-पल की लाइव अपडेट

तस्वीर: गोविंद सिंह डोटासरा के ट्विटर से. 

Rajasthantak
follow google news

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 06:53 PM • 08 Jan 2024
    Rajasthan News Live: राजस्थान विधानसभा में कौन होगा नेता प्रतिपक्ष? किनके नामों की है चर्चा
    Rajasthan News Live: राजस्थान विधानसभा में कौन होगा नेता प्रतिपक्ष? माना जा रहा है कि नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में सबसे आगे सचिन पायलट, गोविंद सिंह डोटासरा, शांति धारीवाल के नाम हैं.
  • 04:43 PM • 08 Jan 2024
    Rajasthan News Live: राजस्थान विधानसभा में कौन होगा नेता प्रतिपक्ष?
    Rajasthan News Live: राजस्थान में चुनाव हो गया, बीजेपी की सरकार बन गई. सीएम, डिप्टी सीएम से लेकर मंत्रिमंडल का गठन हो गया और विभागों का बंटवारा भी हो गया. इधर विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने अभी तक नेता प्रति पक्ष नहीं तय कर पाई है. नेता प्रतिपक्ष को लेकर दौसा से कांग्रेस के विधायक मुरारी लाल मीणा ने कहा कि अगले 1-2 दिन में इसकी घोषणा हो जाएगी. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जो भी नेता प्रतिपक्ष होगा वो स्वीकार्य होगा.
  • 03:48 PM • 08 Jan 2024
    Karanpur by-election result: कांग्रेस के उपचुनाव जीतने के बाद जयराम रमेश ने दिया बड़ा बयान
    Karanpur by-election result: करणपुर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के जीतने पर जयराम रमेश ने लिखा, “श्रीकरणपुर उपचुनाव के बीच भाजपा ने सत्ता के अहंकार में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी को मंत्री बनाकर आचार संहिता का मज़ाक बना दिया था. श्रीकरणपुर की जनता ने भाजपा के घमंड को तोड़ दिया है. वहां से कांग्रेस प्रत्याशी श्री रुपिन्दर सिंह कुन्नर की जीत हुई है. भाजपा के अहंकारी नेताओं को यह समझना होगा कि वे भले ही किसी को मंत्री बना दें लेकिन जनप्रतिनिधि तो जनता ही बनाती है.”
  • 02:53 PM • 08 Jan 2024
    Karanpur by-election: कांग्रेस बोली- सरकार मंत्री बना सकती है, विधायक नहीं
    Karanpur by-election: करणपुर उपचुनाव जीतने के बाद राजस्थान कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर लिखा, "सरकार मंत्री बना सकती है, विधायक नहीं." बता दें कि करणपुर सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रूपेंदर सिंह कुन्रर ने बीजेपी के मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को 11 हजार 261 वोटों के अंतर से हराया है.
  • 02:10 PM • 08 Jan 2024
    Karanpur by-election: कांग्रेस प्रत्याशी के जीतने के बाद गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी पर ली चुटकी
    Karanpur by-election: कांग्रेस प्रत्याशी रूपेंदर सिंह कुन्रर के जीतने पर गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया पर लिखा, “भाजपा की नई “पर्ची सरकार” इधर कांग्रेस की योजनाओं के नाम बदलती रही, उधर जनता ने इनका मंत्री ही बदल दिया. जब देश की संवैधानिक संस्थाएं अपना दायित्व भूल जाएं, तब जनता की अदालत में न्याय होता है. श्रीकरणपुर की स्वाभिमानी जनता-जनार्दन को कोटिश: प्रणाम.”
  • 02:10 PM • 08 Jan 2024
    Karanpur by-election result: करणपुर उपचुनाव के फाइनल नतीजे हुए घोषित
    Karanpur by-election result: चुनाव आयोग ने करणपुर सीट पर हुए उपचुनाव के फाइनल नतीजे जारी कर दिए हैं. कांग्रेस प्रत्याशी रूपेंदर सिंह कुन्रर (Rupendra Singh Kunnar) ने बीजेपी के मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी (Surendra Pal Singh TT) को 11 हजार 261 वोटों से हराया है.
  • 12:38 PM • 08 Jan 2024
    Karanpur: उपचुनाव में 12 हजार से ज्यादा वोटो से जीती कांग्रेस
    करणपुर विधानसभा सीट कांग्रेस के खाते में चली गई. कांग्रेस प्रत्याशी रूपेंदर सिंह कुन्रर को 12 हजार 570 वोटों से जीत गए.
  • 11:44 AM • 08 Jan 2024
    Karanpur: कांग्रेस प्रत्याशी के खाते में 7 हजार वोटों की बढ़त
    श्रीकरणपुर विधानसभा चुनाव 11वें राउंड की मतगणना जारी है. कांग्रेस प्रत्याशी रूपेंदर सिंह कुन्रर 58 हजार 964 वोट हासिल कर चुके हैं. जबकि बीजेपी प्रत्याशी और मंत्री सुरेंदर पाल टीटी को 51 हजार 944 वोट मिले हैं. कांग्रेस के प्रत्याशी रूपेंद्र सिंह 7 हजार 20 वोटों से आगे हैं.
  • 10:41 AM • 08 Jan 2024
    By election result: बीजेपी के मंत्री के लिए पक्ष में नहीं रूझान
    बीजेपी प्रत्याशी लगातार पीछे रहे हैं. अब तक के रूझान मंत्री सुरेंद्रपाल टीटी के लिए पक्ष में नहीं है. 8वें राउंड की बात करें तो कांग्रेस प्रत्याशी 2 हजार 979 वोटों से आगे हैं.
  • 10:32 AM • 08 Jan 2024
    Karanpur by-election result: बीजेपी प्रत्याशी 5वें राउंड में भी पीछे
    श्रीकरणपुर विधानसभा चुनाव में पांचवें चरण की मतगणना जारी है. जिसमें रूपेंदर सिंह कुन्रर को 25 हजार 688, जबकि सुरेंदर पाल टीटी को 23 हजार 818 वोट मिले हैं.
  • 10:25 AM • 08 Jan 2024
    congress: कांग्रेस प्रत्याशी को 1 हजार से ज्यादा वोटों की बढ़त
    करणपुर विधानसभा चुनाव में चौथे राउंड की मतगणना में कांग्रेस के रूपेंदर सिंह कुन्रर 1046 वोटो से आगे हैं.
  • 10:11 AM • 08 Jan 2024
    Karanpur by-election result: दोनों प्रत्याशियों के बीच कांटे का मुकाबला
    कांग्रेस प्रत्याशी रूपिंदर सिंह कुन्नर को 10 हजार 666 वोट मिले हैं. जबकि सुरेंद्रपाल सिंह टीटी को भी 10 हजार 482 वोट मिले हैं.
  • 10:09 AM • 08 Jan 2024
    Karanpur: कांग्रेस प्रत्याशी 630 वोटों से आगे
    अब तीसरे राउंड की गिनती में बाजी पलट गई है. यहां कांग्रेस के प्रत्याशी रूपेंद्र सिंह कुन्नर 630 वोटो से आगे हैं.
  • 09:34 AM • 08 Jan 2024
    Karanpur seat: बीजेपी प्रत्याशी 724 वोट से आगे
    करणपुर में गिनती शुरू हो चुकी है. पहले चरण में बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्रपाल सिंह टीटी 724 मतों से आगे हैं. टीटी को 5122 और कांग्रेस के रुपिंदर सिंह कुन्नर को 4398 वोट मिले हैं.
  • 08:57 AM • 08 Jan 2024
    By-election result: साल 2018 में सुरेंद्र पाल टीटी रहे थे तीसरे नंबर पर
    साल 2018 के चुनाव में कांग्रेस के गुरमीत सिंह कुन्नर को 73,896 मत मिले थे. बीजेपी के सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को 44,099 मत मिले और निर्दलीय पृथ्वीपाल सिंह को 45,520 मत मिले थे. वहींस महेंद्र कुमार निदर्लीय थे उन्हें 15,782 मत मिले थे.
  • 08:42 AM • 08 Jan 2024
    Karanpur by-election: पोस्टल वोटो की गिनती शुरू
    करणपुर में पोस्टल वोटो की गिनती शुरू हो गई है. जल्द ही पहला रूझान सामने आने वाला है.
  • 10:30 AM • 08 Jan 2024
    Karanpur by-election result: करणपुर में पड़े थे 81.38 फीसदी वोट
    पांच जनवरी को करणपुर विधानसभा सीट पर मतदान हुआ था. इस दिन कुल 81.38 फीसदी मतदाताओं ने वोट किए थे. जिसके नतीजे आज घोषित होंगे.
follow google newsfollow whatsapp