जुर्माना के बाद बोले श्याम रंगीला- 56 इंच के नोटिस के बाद नीलगाय से रहूंगा कोसों दूर

Shyam Rangeela : मशहूर मिमिक्री आर्टिस्ट श्याम रंगीला को नील गाय को कुछ खिलाने के मामले में 11 हजार रुपए का जुर्माना लगा है. अब श्याम रंगीला ने कहा है कि वह इस पूरे वाकया से हैरान हैं, उन्होंने कहा कि मैं एक कलाकार हूं, मुझे सिर्फ कलाकार के नजरिए से देखा जाना चाहिए. मैं […]

Rajasthantak
follow google news

Shyam Rangeela : मशहूर मिमिक्री आर्टिस्ट श्याम रंगीला को नील गाय को कुछ खिलाने के मामले में 11 हजार रुपए का जुर्माना लगा है. अब श्याम रंगीला ने कहा है कि वह इस पूरे वाकया से हैरान हैं, उन्होंने कहा कि मैं एक कलाकार हूं, मुझे सिर्फ कलाकार के नजरिए से देखा जाना चाहिए. मैं देश के कई बड़े नेताओं की मिमिक्री करता हूं. जयपुर के झालाना लेपर्ड सफारी में श्याम रंगीला को वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट का उल्लंघन करने पर 11 हजार का जुर्माना भुगतान पड़ा है.

इस जुर्माने के बाद उनका कहना है कि वह इंसानियत के नाते एक नीलगाय को कुछ खिलाने पर भी नोटिस मिल सकता है तो अब वो नील गाय के नजदीक जाने से भी कतराएंगे. यहीं नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हूबहू वीडियो बनाने पर ट्रोल होने पर भी कहा कि मैं पीएम मोदी, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल सब की मिमिक्री करता हूं.

कॉमेडियन श्याम रंगीला ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब कर्नाटक टाइगर रिजर्व गए थे. उन्हीं के जैसा 13 अप्रैल को एक वीडियो उन्होंने जयपुर के झालाना जंगल में शूट किया था, जो लोगों को काफी पसंद भी आया लेकिन उसके दो दिन बाद पता चला कि वीडियो में मोदी जी की तरह उन्होंने जो नीलगाय को दाना खिलाया वो उन्हें महंगा पड़ा है और उस पर कार्रवाई होगी. श्याम ने कहा इस पूरे प्रकरण से उनके परिजन भी काफी परेशान हुए. इस कारण वह अपने दर्शकों को इन सब चीजों से बचने की सलाह देते है, श्याम ने बताया कि जब चालान कटा तो पता चला कि हम आम इंसान है, पीएम नही. अब तो नीलगाय दिख भी गई तो उससे दूर रहूंगा.

वहीं वीडियो में पीएम मोदी की स्टाइल में नीलगाय को बुलाने पर कहा कि उन्होंने नीलगाय को उनकी तरफ आने का कहां तो वो दौड़ी चली आई. जब नीलगाय पास में आई तो उसे लगा कि यह तो अलग बंदा है, 56 इंच नहीं बल्कि 56 किलो का है. जिसके बाद 56 इंच का मानो उन्हें नोटिस दे दिया गया. उन्होंने कहा कि जो भावनाओं को ठेस पहुंचाए ऐसे वीडियो नहीं बनाते हैं सिर्फ इंजॉयमेंट के लिए बनाते हैं.

जबकि एक आजकल ऐसे भी कॉमेडियन है जो धर्म पर मजाक बनाते हैं, कोई काले-गोरे पर कॉमेडी करते हैं, उन्होंने कहा कि मैंने ना कभी प्रधानमंत्री की बेइज्जती की और ना ही राहुल गांधी के बारे में कभी ऐसा कहा बल्कि जो उनकी इमेज है उस पर ही कॉमेडी करते हैं. श्याम रंगीला का दर्द है कि वो मीनिंग फुल कॉमेडी करने के बावजूद उन्हें इतना झेलना पड़ता है.

कॉमेडियन श्याम रंगीला को PM मोदी की नकल करना पड़ा भारी, अब मिल सकती है यह सजा

    follow google newsfollow whatsapp