अजमेर में बनी इन 8 मशीनों से अयोध्या में सिकेंगी रोटियां, एक बार में बनेंगी 1200 चपाती

Chapati making machines for Ayodhya: अजमेर में बनी 8 मशीनों से अयोध्या में रामभक्तों के लिए रोटियां सिकेंगी.

अजमेर में बनी इन 8 मशीनों से अयोध्या में सिकेंगी रोटियां, एक बार में बनेंगी 1200 चपाती

अजमेर में बनी इन 8 मशीनों से अयोध्या में सिकेंगी रोटियां, एक बार में बनेंगी 1200 चपाती

follow google news

Chapati making machines for Ayodhya: 22 जनवरी को अयोध्‍या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. वहां पहुंचने वाले रामभक्तों के लिए अजमेर में बनी 8 चपाती मेकिंग मशीन भी रोटियां सेकेंगी. सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने हरी झंडी दिखाकर इन मशीनों को रवाना किया. उन्होंने कहा कि अयोध्या में रामभक्तों के लिए मशीनें भेजने से अजमेरवासियों को पुण्य प्राप्त होगा. 

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर में भगवान राम की मूर्ति की स्थापना होगी. यह सदियों पुराना सपना है जो पूरा होने वाला है. हम 500 साल तक संघर्ष करते रहे और हजारों कारसेवक शहीद हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह काम होने जा रहा है. भगवान गर्भ गृह में विराजेंगे, यह सभी का सौभाग्य है. धीरे-धीरे पूरा भारत राममय हो रहा है. 

सीता भोजन शाला में बनेंगी रोटियां

देवनानी ने बताया कि अयोध्या की सीता भोजन शाला में बनने वाली रोटियों के लिए मशीनों को रवाना किया गया है. अजमेर से 8 मशीनें भेजी गई हैं. इससे पुण्य प्राप्त होता है. उन्होंने कहा कि अजमेर के 50 कार्मिक भी वहां काम कर रहे हैं यह अजमेर वासियों का सौभाग्य है.

एक बार में बनेगी 1200 चपाती

मशीन निर्माता राजेश एवं मनीष शर्मा ने बताया कि अयोध्या से उन्हें संत गोपाल दास की ओर से मशीनों का आर्डर मिला था. एक मशीन एक बार में 1200 चपाती बनाएगी. जिस पिकअप में मशीनें भेजी गई है उसे सजाकर पूरे विधि विधान के साथ अयोध्या रवाना किया गया है. इस अवसर पर बड़ी संख्या में आम जन भी उपस्थित रहे.

राजस्थान की खबरों पर पल-पल की अपडेट जानने के लिए यहां क्लिक करें.

    follow google newsfollow whatsapp