राजस्थान को मिलेगी तीसरी नई वंदे भारत एक्सप्रेस, जयपुर से उदयपुर के बीच सफर होगा सुपरफास्ट, देखें टाइम टेबल

Third Vande Bharat Express in Rajasthan: राजस्थान को आज तीसरी और नई वंदे भारत (Vande Bharat) ट्रेन मिलने वाली है. रविवार को उदयपुर से जयपुर (Jaipur and Udaipur) के बीच चलते वाली ट्रेन को पीएम मोदी वर्चुअली हरी झंड़ी दिखाकर रवाना करेंगे. उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी […]

राजस्थान को मिलेगी तीसरी नई वंदे भारत एक्सप्रेस, जयपुर से उदयपुर के बीच सफर होगा सुपरफास्ट, देखें टाइम टेबल

राजस्थान को मिलेगी तीसरी नई वंदे भारत एक्सप्रेस, जयपुर से उदयपुर के बीच सफर होगा सुपरफास्ट, देखें टाइम टेबल

follow google news

Third Vande Bharat Express in Rajasthan: राजस्थान को आज तीसरी और नई वंदे भारत (Vande Bharat) ट्रेन मिलने वाली है. रविवार को उदयपुर से जयपुर (Jaipur and Udaipur) के बीच चलते वाली ट्रेन को पीएम मोदी वर्चुअली हरी झंड़ी दिखाकर रवाना करेंगे. उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली से ऑनलाइन माध्यम से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस राजस्थान की तीसरी वंदे भारत ट्रेन होगी.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उदयपुर से जयपुर के बीच चलने वाली सेमी हाई स्पीड़ ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री मोदी 24 सितंबर को दिल्ली से रिमोट वीडियो लिंक के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. उन्होंने बताया कि 24 सितंबर को गाड़ी संख्या 09679, उदयपुर-जयपुर वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल ट्रेन उदयपुर से दोपहर 12.30 बजे रवाना होगी और शाम 7.20 बजे जयपुर पहुंचेगी.

यह रहेगा ट्रेन का टाइम टेबल

रेलवे पीआरओ शशि किरण के मुताबिक गाड़ी संख्या 09680, जयपुर-उदयपुर वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल ट्रेन जयपुर से शाम 7.50 बजे रवाना होगी और देर रात 02.35 बजे उदयपुर पहुंचेगी. वहीं यह जयपुर-उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस की नियमित सेवा 25 सितंबर से शुरू होगी. गाड़ी संख्या 20979, उदयपुर-जयपुर वंदे भारत सुपरफास्ट 25 सितंबर से सप्ताह में छह दिन (मंगलवार को छोड़कर) उदयपुर से सुबह 07.50 बजे रवाना होगी और दोपहर 02.05 बजे जयपुर पहुंचेगी.

कहां-कहां होगा स्टॉपेज

किरण ने बताया कि इसी प्रकार गाडी संख्या 20980, जयपुर-उदयपुर वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस 25 सितंबर से सप्ताह में छह दिन (मंगलवार को छोड़कर) जयपुर से अपराह्न 3.45 बजे रवाना होगी और रात 10.00 बजे उदयपुर पहुंचेगी. रेलवे के अधिकारी ने बताया कि यह ट्रेन राणा प्रताप नगर, मावली, चित्तौड़गढ, भीलवाड़ा, विजयनगर, अजमेर व किशनगढ स्टेशनों पर रुकेगी.

24 सितंबर से शुरू होगी राजस्थान की तीसरी वंदे भारत, जानें क्या रहेगा रूट

    follow google newsfollow whatsapp