Rajasthan Weather Today: राजस्थान में एक बार फिर से मानसून एक्टिव (Rajasthan Weather Update) हो गया है. बीते महीने से धीमे पड़े हुए मानसून के करवट बदलने (Rain in Rajasthan) से किसान खुश हैं. भरतपुर, कोटा, उदयपुर, जयपुर और अजमेर संभाग में बारिश का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार 20 जिलों में अब अलग-अलग दिनों में बारिश देखने को मिलेगी.
ADVERTISEMENT
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार बंगाल की खाड़ी में जो सिस्टम बना है, जिसके कारण पूर्व में हवाएं आ रही है. जिसके कारण राजस्थान के 20 जिलों में मौसम बदलता हुआ दिख रहा है. बुधवार से ही पूर्वी राजस्थान में सुबह बादल छाए रहे, उसके बाद कई जिलों में तेज आंधी भी चलती हुई नजर आई. इसके अलावा कई हिस्सों में जैसे जयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी भी देखने को मिली.
किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान
अगस्त महीने में बारिश न होने के चलते किसानों की फसल खराब हो रही थी लेकिन अब बारिश से किसानों को खरीद की फसल में थोड़ी राहत मिलते हुए दिखाई दे रही है. हालांकि कई ऐसे भी क्षेत्र हैं जहां पर अभी बारिश होना बाकी है, जिसे देखते हुए मौसम विभाग में बताया है कि अभी पश्चिमी राजस्थान में बारिश की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है.
20 जिलों में झमाझमा बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, टोंक, उदयपुर में आगामी 9 सितंबर तक बारिश का दौर रह सकता है. इसके अलावा इन जिलों में कहीं-कहीं 10 सितंबर तक भी बारिश देखने को मिल सकती है.
बांसवाड़ा, उदयपुर संभाग में बारिश
गुरुवार को प्रदेश में चूरू, धौलपुर, करौली में अच्छी बारिश देखने को मिली. दूसरी तरफ पश्चिमी राजस्थान में पारा बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. जैसलमेर में अधिकतम तापमान 41.7% रहा.
ADVERTISEMENT