Rajasthan News Live: भरतपुर, बूंदी समेत इन जिलों में होगी बारिश, फिर गिरेगा तापमान और बढ़ेगी सर्दी, जानें पूरी डिटेल

राजस्थान तक

05 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 5 2024 2:18 PM)

Rajasthan News Live: आज सोमवार 5 फरवरी है, दिनभर की तमाम छोटी बड़ी खबरों के लिए आप हमारे इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहे. यहां आपको बड़े राजनैतिक बयान, बड़ी घटनाएं और अन्य छोटी-बड़ी हर खबर मिलेगी. बने रहिए Rajasthan Tak के इस लाइव ब्लॉग से…

Rajasthantak
follow google news

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 07:48 PM • 05 Feb 2024
    ravindra singh bhati: एसपी की कार से टक्कर के बाद युवक की मौत, हॉस्पिटल पहुंच गए रविंद्र सिंह भाटी
    राजस्थान के बालोतरा (Balotara news) में एसपी की कार ने एक युवक को टक्कर मार दी. जिसके बाद उस युवक की मौत हो गई. इस हादसे के बाद क्षेत्रवासी और परिजन एसपी समेत पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग करने लगे. दरअसल, एसपी की कार की टक्कर से 28 वर्षीय इंजीनियर किशोरसिंह राजपुरोहित की मौत हो गई थी. हादसे के बाद से मृतक के परिजन और समाज के लोग शनिवार देर शाम तक बालोतरा के नाहटा अस्पताल की मोर्चरी के आगे एसपी समेत पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग को डटे हुए थे. तभी शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी हॉस्पिटल पहुंचे. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर
  • 05:58 PM • 05 Feb 2024
    Weather update: भरतपुर, बूंदी समेत इन जिलों में होगी बारिश, फिर गिरेगा तापमान और बढ़ेगी सर्दी, जानें पूरी डिटेल
    राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से रविवार देर रात जयपुर, धौलपुर, जोधपुर, भरतपुर, अलवर समेत 8 जिलों में बारिश हुई. सबसे अधिक बारिश 35 मिमी धौलपुर में दर्ज की गई. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर
  • 05:08 PM • 05 Feb 2024
    Jat Reservation Movement: जाट समाज की चेतावनी- मुख्यमंत्री के गृहजिले में करेंगे चक्का जाम
    राजस्थान के धौलपुर और भरतपुर में चल रहे जाट आरक्षण आंदोलन का फिलहाल कोई हल निकलता नहीं दिख रहा है. अब आने वाले दिनों में जाट समाज चक्का जाम को लेकर रणनीति बना रहा है. बता दें कि केंद्र में ओबीसी में आरक्षण (Jat Reservation) की मांग को लेकर यह जाट आंदोलन चल रहा है. इसी के चलते जाट समाज ने चेतावनी दी है कि 7 फरवरी को चक्का जाम किया जाएगा.
  • 04:21 PM • 05 Feb 2024
    Bharat Ratna: रंधावा का विवादित बयान- भारत रत्न तो मरे हुए लोगों को दिया जाता है
    कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा का एक बयान खूब वायरल हो रहा है. जिसके बाद सियासत भी तेज हो गई है. बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने पर उन्होंने विवादित टिप्पणी की है और कहा कि भारत रत्न तो मरे हुए लोगों को दिया जाता है.
  • 03:57 PM • 05 Feb 2024
    Congress: रंधावा बोले- विधानसभा चुनाव में जो बदलाव करने थे, वो नहीं कर पाए
    कांग्रेस की विधानसभा चुनाव में हार को लेकर राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में जो बदलाव करने चाहिए थे, वो नहीं कर पाए थे. मैं ओर डोटासरा जी राजस्थान में हार की जिम्मेदारी लेते हैं, लेकिन अब आगे ठीक करेंगे. जोधपुर में इस कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी बात रखी. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर
  • 03:00 PM • 05 Feb 2024
    Jat reservation andolan: डिप्टी सीएम ने जाट आरक्षण आंदोलन को बताया सामान्य प्रक्रिया
    डिप्टी सीएम बैरवा ने जाट आरक्षण आंदोलन के सवाल पर कहा कि यह आंदोलन एक सामान्य प्रक्रिया है. हर व्यक्ति अपने-अपने अधिकारों के लिए लड़ता है, निश्चित रूप से वह अपनी जगह हैं. लेकिन जो जनमानस है, वह भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में है. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर
  • 01:49 PM • 05 Feb 2024
    Rajasthan News Live: शर्मिष्ठा मुखर्जी बोलीं- इंदिरा गांधी से पूछकर कपड़े पहनते थे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी
    Rajasthan News Live: जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने प्रणब मुखर्जी पर लिखी किताब के बारे में बात करते हुए कहा कि वह इंदिरा गांधी के अंधभक्त थे. वे इंदिरा गांधी से पूछकर कपड़े पहनते थे. शर्मिष्ठा ने यह भी बताया कि मैं भी अपने पिता की तरह हार्डकोर कांग्रेसी हूं और कांग्रेस के मौजूदा हालातों से परेशान हूं.
  • 01:02 PM • 05 Feb 2024
    Rajasthan News Live: सीएम भजनलाल पर एक बार फिर हमलावर हुए डोटासरा! बताया पर्ची सरकार का मतलब
    Rajasthan News Live: Govind singh dotasara: सीएम भजनलाल शर्मा और उनकी सरकार पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind singh dotasara) लगातार हमलावर है. उन्होंने कहा कि क्या विधानसभा चुनाव में जनता ने भजनलाल शर्मा के नाम पर वोट दिया था? किसी व्यक्ति ने यह सोच कर वोट दिया था क्या वो सीएम बनेंगे? डोटासरा ने कहा कि जिस दिन सीएम बनना था, उस दिन भजनलाल शर्मा (bhajanlal sharma) तो खुद टेंट की व्यवस्था देख रहे थे, अब बना दिया तो काम तो करो. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर
  • 12:30 PM • 05 Feb 2024
    Rajasthan News Live: 150 किमी की स्पीड से आ रही SP की गाड़ी ने इंजीनियर की बाइक को मारी टक्कर, 20 फीट ऊपर उछला
    Rajasthan News Live: राजस्थान में पुलिस अधीक्षक (एसपी) की कार ने ओवरटेक करते हुए एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. कार करीब 150 की स्पीड से आ रही थी और टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार करीब 20 फीट उछलकर सड़क पर गिर गया. इस हादसे में बाइक सवार इंजीनियर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इसके बाद घटना को लेकर इलाके में बवाल मचा हुआ है. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर
  • 11:41 AM • 05 Feb 2024
    Rajasthan News Live: राजस्थान में महंत की हत्या के बाद मचा बवाल
    Rajasthan News Live: राजस्थान के नागौर में राघुर धाम के महंत छोटुपुरी की की हत्या के बाद बवाल मच गया है. ये मामला पादु थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जाटाबास का है. महंत की उम्र 65 वर्ष बताई जा रही है. पादुकलां थाना पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं लग सका है.
  • 11:07 AM • 05 Feb 2024
    Rajasthan News Live: जाटों ने भजनलाल सरकार को दिया अल्टीमेटम, इस तारीख से करेंगे चक्का जाम
    Rajasthan News Live: केंद्र में सरकारी नौकरियों में ओबीसी वर्ग में आरक्षण की मांग को लेकर जाटों का आंदोलन 18 दिनों से शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. लेकिन अब यह आंदोलन उग्र रूप लेता हुआ नजर आ रहा है. सरकार द्वारा वार्ता की पहल नहीं करने के बाद जाट महापंचायत ने भजनलाल सरकार की टेंशन बढ़ा दी है. जाट आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक नेम सिंह ने 7 फरवरी को चक्का जाम का ऐलान किया है. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर
  • 11:07 AM • 05 Feb 2024
    Rajasthan News Live: MLA प्रियंका चौधरी को कॉलेज फंक्शन में नहीं बुलाने पर छात्रों ने किया बवाल
    Rajasthan News Live: राजस्थान के बाड़मेर में पीजी कॉलेज के एनुअल फंक्शन में रविवार को बवाल मच गया. इसकी वजह ये थी कि भजनलाल (CM Bhajanlal Sharma) सरकार में राज्य मंत्री केके विश्नोई और चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल को तो फंक्शन में बतौर अतिथि बुलाया गया. लेकिन, बाड़मेर की निर्दलीय विधायक डॉ. प्रियंका चौधरी को कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया. इसी बात से प्रियंका चौधरी के समर्थक छात्र आग बबूला हो गए. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर
  • 10:21 AM • 05 Feb 2024
    Rajasthan News Live: डोटासरा बोले- सीएम बनने से पहले भजनलाल भोजन-पानी की व्यवस्था देख रहे थे
    Rajasthan News Live: Rajasthan News Live: भजनलाल पर तंज कसते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने बताया कि प्रदेश के एक भी वोटर ने यह सोचकर वोट नहीं डाला था कि राजस्थान में पर्ची वाला सीएम बनेगा. भजनलाल को तो खुद को ही नहीं पता था. शपथ से एक घंटे पहले वह खुद टेंट और खाने की व्यवस्था देख रहे थे. जब पर्ची से सीएम का ऐलान हुआ तो वह लास्ट की लाइन में खड़े थे. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर
  • 10:19 AM • 05 Feb 2024
    Rajasthan News Live : इन 13 जिलों को मिलेगा ERCP परियोजना का लाभ
    Rajasthan News Live : राजस्थान के 13 जिलों (अलवर, भरतपुर, दौसा, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर, जयपुर, अजमेर, टोंक, बूंदी, झालावाड़, बारां, कोटा) को ERCP का लाभ मिलेगा. अब इस परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित किए जाने के बाद राजस्थान और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और केंद्रीय जल संसाधन मंत्री के बीच हुए एमओयू साइन से परियोजना को अब पंख लग सकेंगे. परियोजना का निर्माण होने पर 13 जिलों के लोगों को पेयजल और सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो सकेगा.
  • 10:16 AM • 05 Feb 2024
    Rajasthan News Live : एमपी के साथ MOU के बाद ERCP को लगे पंख, CM भजनलाल और केंद्रीय मंत्री शेखावत ने बांधों का किया सर्वे
    Rajasthan News Live : राजस्थान के 13 जिलों के लिए बड़ी खुशखबरी है. क्योंकि इन जिलों की प्यास बुझाने और वहां के किसानों को सिंचाई के लिये पानी उपलब्ध कराने के लिए बहुप्रतिक्षित ईस्टर्न राजस्थान केनाल प्रोजेक्ट (ERCP) को पंख लग गए हैं. राजस्थान व मध्य प्रदेश के बीच हुए एमओयू के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) पूरी तरह से एक्शन में नजर आ रहे हैं. उन्होंने रविवार को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ नवनेरा बांध और फिर टोंक जिले में बनास नदी पर बने बीसलपुर बांध का हवाई सर्वे किया. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर
follow google newsfollow whatsapp