Rajasthan News: इस कपल की तरह सर्दी में आप भी कर रहे ये गलती तो गंवानी पड़ सकती है जान

राजस्थान तक

11 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 12 2024 4:16 AM)

Rajasthan News Live Update: राजस्थान में 11 जनवरी की तमाम बड़ी खबरों आपको इस लाइव ब्लॉग के माध्यम से मिलेंगी, चाहे वह राम मंदिर से जुड़ी खबर हो या राजनीति से जुड़ी खबरे. आइए देखते हैं आज दिनभर की बड़ी खबरें.

राजस्थान की खबरों से जुड़ी पल-पल की जानकारी के लिए जुड़े रहें…

 

Cold wave in Lucknow

Cold wave in Lucknow

follow google news

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 08:35 PM • 11 Jan 2024
    Rajasthan news: कमरे में अंगीठी जलाकर सो रहे पति-पत्नी की मौत
    Rajasthan news: श्रीगंगानगर में एक दुखद घटना हो गई. केसरीसिंहपुर इलाके के गांव अरायण में एक पति-पत्नी ठंड से बचने के लिए घर में अंगीठी जलाकर सो रहे थे. सुबह जब बेटा चाय देने के लिए गया तो दोनों मृत मिले. दरअसल दोनों की दम घुटने से मौत हो चुकी थी. सर्दी में घर बंदकर अंगीठी या हीटर जलाना जानलेवा हो सकता है. ये ऑक्सीजन को जला देता है जिससे दम घुटने से मौत हो जाती है. कई बार दिमाग में ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं होने से हालत गंभीर भी हो जाती है.
  • 06:09 PM • 11 Jan 2024
    Shri ram mandir: सरिस्का के जंगलों में तैयार हुए शहद से होगा अयोध्या में भगवान राम का अभिषेक
    अयोध्या में 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर (Ram Mandir Inauguration) में रामलला विराजमान होंगे. 16 जनवरी से भगवान राम का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू होगा. इस दौरान अलवर के शहद से भगवान राम का अभिषेक किया जाएगा. सरिस्का के जंगलों में 3 साल के दौरान विभिन्न फूलों के रस से शहद तैयार किया गया है. 13 तारीख को 125 किलो शहद लेकर रथ अलवर से रवाना होगा और 14 तारीख को अयोध्या पहुंचेगा. उससे पहले वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर और अलवर के जगन्नाथ मंदिर में भी शहद का पूजन किया जाएगा.
  • 04:55 PM • 11 Jan 2024
    Rajasthan news: BJP से बगावत कर चुनाव जीतने वाले अक्या पहुंचे सांवलिया सेठ के शरण में
    Rajasthan news: बीजेपी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने और जीतने के बाद वापस पार्टी से हाथ मिला लेने वाले चित्तौड़गढ़ के विधायक चंद्रभान आक्या पत्नी के साथ साथ सांवलिया सेठ के दरबार में पहुंचे. यहां उन्होंने चांदी का कुकर चढ़ाया. दरअसल निर्दलीय चुनाव लड़ने पर आक्या को कुकर चुनाव चिन्ह मिला था. जीत के बाद उन्होंने इसे सांवलिया सेठ को भेंट किया और ट्विट कर ये कहा-
  • 11:58 AM • 11 Jan 2024
    Earthquake: दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके, जयपुर में भी दिखा असर
    देश की राजधानी दिल्ली समेत NCR में गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. इसका असर जयपुर समेत राजस्थान के भी कई शहरों में भी देखने को मिला है.
  • 11:09 AM • 11 Jan 2024
    Rajasthan News Live: ये नेता नेता प्रतिपक्ष की रेस से बाहर
    Leader Of Opposition : दौसा विधायक और पूर्व मंत्री मुरारी लाल मीणा ने संकेत दे दिए हैं कि एक दो दिन में नेता प्रतिपक्ष का ऐलान हो जाएगा. हालांकि मुरारी लाल मीणा ने खुद साफ कर दिया है कि वह इस रेस में नहीं हैं.
  • 11:09 AM • 11 Jan 2024
    Rajasthan: स्कूली बच्चों से भरी बस ट्रेलर से टकराई, 2 मौत ,12 बच्चे घायल
    Rajasthan: पाली जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पालड़ी जोड़ के समीप 52 बच्चों से भरी एक निजी बस हाईवे पर बीच राह खड़े डामर से भरे ट्रेलर से टकराई गई. गुजरात से बच्चों को जोधपुर-जैसलमेर एजुकेशनल टूर पर लेकर निकली बस एक डामर से भरे ट्रेलर में पीछे से जा टकराई. टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह डैमेज हो गया. बस में स्टूडेंट, टीचर और स्कूल के कुछ स्टाफ मिलाकर करीब 52 लोग सवार थे. इसमें 2 स्कूल स्टाफ की मौत हो गई और 11 लोग गंभीर घायल हैं.
  • 10:25 AM • 11 Jan 2024
    Rajasthan News Live: : कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष का कब होगा ऐलान
    Leader Of Opposition: जानकारी के मुताबिक कांग्रेस आलाकमान ने नेता प्रतिपक्ष का नाम फाइनल कर लिया है. कांग्रेस नेता और दौसा से विधायक मुरारीलाल मीणा ने भी इस बात के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा है कि एक दो दिन में नेता प्रतिपक्ष के नाम की घोषणा हो जाएगी.
  • 10:25 AM • 11 Jan 2024
    Rajasthan News Live: नेता प्रतिपक्ष के दौड़ में आया नया नाम
    Leader Of Opposition : नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में महेंद्रजीत सिंह मालवीय का नाम भी सामने आ रहा है. बताया जा रहा है उनकी गांधी परिवार के साथ इनके रिश्ते काफी अच्छे हैं. कहा जा रहा है कि नेता प्रतिपक्ष और उपनेता प्रतिपक्ष को लेकर जल्द ही ऐलान किया जा सकता है.
follow google newsfollow whatsapp