Rajasthan News Live: राजीव गांधी युवा मित्रों के धरने को हनुमान बेनीवाल ने भी किया सपोर्ट

ललित यादव

24 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 24 2024 4:41 PM)

Rajasthan News Live: आज 24 जनवरी है, दिनभर की तमाम छोटी बड़ी खबरों के लिए आप हमारे इस लाइव ब्लॉक से जुड़े रहे. यहां आपको बड़े राजनैतिक बयान, बड़ी घटनाएं, और अन्य छोटी-बड़ी हर खबर मिलेगी. बने रहिए Rajasthan Tak के इस लाइव ब्लॉग से…

 

 

Rajasthan News Live: राजीव गांधी युवा मित्रों के धरने को हनुमान बेनीवाल ने भी किया सपोर्ट

Rajasthan News Live: राजीव गांधी युवा मित्रों के धरने को हनुमान बेनीवाल ने भी किया सपोर्ट

follow google news

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 10:11 PM • 24 Jan 2024
    Hanuman Beniwal supported the dharna of Rajiv Gandhi youth friends: बेनीवाल ने बेरोजगार हुए युवाओं के धरने को किया सपोर्ट
    Hanuman Beniwal supported the dharna of Rajiv Gandhi youth friends: विधायक हनुमान बेनीवाल ने शहीद स्मारक पहुंचकर राजीव गांधी युवा मित्रों के धरने का सपोर्ट किया. बेनीवाल ने कहा कि नई सरकार से लोगों को नए रोजगार की उम्मीद होती है, लेकिन सरकार ने दुर्भावना से 5000 परिवारों को चोट पहुंचाई है. हनुमान बेनीवाल ने अनशन कर रहे युवाओं से भी मुलाकात की और पुलिस कमिश्नर से फोन पर बात की.
  • 09:13 PM • 24 Jan 2024
    MLA ravindra singh bhati news: रविंद्र सिंह भाटी फिर चर्चा में
    ravindra bhati helped a disabled person: शिव विधानसभा से विधायक रविंद्र सिंह भाटी फिर चर्चा में हैं. इस बार भी उनकी वाहवाही हो रही है. युवा विधायक ने ऐसा क्या किया ये जानने के लिए यहां क्लिक करकें देखें
  • 07:39 PM • 24 Jan 2024
    Hemaram Chaudhary can contest Lok Sabha elections: हेमाराम चौधरी के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा के पीछे ये है वजह
    Barmer news: हेमाराम चौधरी विधानसभा चुनाव तो नहीं लड़े पर लोकसभा के लिए उनकी चर्चाएं क्यों तेज हो गई हैं इसे जानने के लिए यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर यहां क्लिक करके देखिए वो वीडियो जब हेमाराम के पैरों पर पगड़ी रख रोने लगे समर्थक
  • 12:29 PM • 24 Jan 2024
    Loksabha election 2024: हेमाराम चौधरी लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव
    hemaram chaudhary: हेमाराम चौधरी के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चाएं तेज हो गई हैं. दरअसल बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से इस बार कांग्रेस पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी को चुनाव लड़ाने पर गंभीरता से विचार कर रही है. कुछ दिन पहले ही कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष ने हेमाराम चौधरी से मुलाकात की थी और बाड़मेर -जैसलमेर लोकसभा सीट को लेकर लंबी चर्चा की थी. विधानसभा चुनाव के दौरान इनका बहुत मान-मनौव्वल हुआ पर ये लड़ने के लिए तैयार नहीं हुए. यहां तक कि समर्थकों ने इनके पैरों पर पगड़ी तक रख दी और रोए भी. यहां क्लिक करके देखिए वो वीडियो जब हेमाराम के पैरों पर पगड़ी रख रोने लगे समर्थक .... कंटेंट: दिनेश बोहरा
  • 12:05 PM • 24 Jan 2024
    Rajasthan News Live: राजस्थान में बंद नहीं हुई OPS
    राजस्थान सरकार के कृषि विभाग के एक आदेश से पुरानी पेंशन योजना (OPS) बंद करने को लेकर सवाल खड़े हो गए थे. आदेश में लिखा था कि नवनियुक्त सरकारी कर्मचारियों को अंशदायी पेंशन योजना से पेंशन दी जाएगी. लेकिन अब सरकार की ओर से पेंशन वाला बिंदु नए आदेश में हटा कर संशोधित कर दिया गया है.
  • 11:22 AM • 24 Jan 2024
    Jaipur: चोरों ने किराए पर मकान लेकर खोद डाली लंबी सुंरग, टारगेट पर था ज्वेलरी शोरूम और बैंक, यूं खुली पोल
    जयपुर की अंबाबाड़ी सब्जी मंडी जहां रोजाना की तरह सब्जियों से भरे ट्रैक्टर मंडी में आ-जा रहे थे. मंगलवार को भी अलसुबह 4 बजे एक व्यापारी का आलू से भरा ट्रैक्टर मंडी में आ रहा था लेकिन जैसे ही मंडी में ट्रैक्टर एंट्री करता उससे पहले ही जमीन में धस गया. मंडी में मौजूद लोगों ने सोचा ट्रैक्टर को आगे पीछे करके जैसे तैसे निकाल लेते है, ताकि बाकि ट्रैक्टर मंडी में जा सकें. इसके लिए ट्रैक्टर चालक और मंडी व्यापारी ट्रैक्टर को निकालने की जुगत में जुट गए. कड़ी मशक्कत के बाद जब ट्रैक्टर को आगे पीछा किया तो देखा जहां ट्रैक्टर फंसा है. वहां कोई नाला या सड़क नहीं टूटी बल्कि एक लंबी सुरंग बनी हुई है. फिर क्या था मंडी व्यापारियों ने बिना देर किए इसकी इतला पुलिस को दी. जैसे ही विद्याधरनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो होश फाख्ता हो गए. मौके ही आलाधिकारियों को घटना से अवगत करवा मौके पर एफएसएल और डॉग स्क्वाड से सबूत जुटाने शुरू हुए. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
  • 09:44 AM • 24 Jan 2024
    Rajasthan: भजनलाल सरकार की बड़ी घोषणा
    राजस्थान में स्कूलों में करवाया जाएगा सूर्य नमस्कार पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
  • 09:44 AM • 24 Jan 2024
    कायमाबी मिलते ही पिता को भूल गए बेटे, अब कोर्ट ने पुत्रों को सुनाई ऐसी सजा, हर कोई कर रहा तारीफ
    Jaipur: एक पिता जिसने दिहाड़ी मजदूरी कर अपने चार बेटों को पढ़ाया और उन्हें रोजगार के काबिल के काबिल बनाया. यही नहीं उनकी शादियां कर उनका घर भी बसाया लेकिन जब बेटों की फर्ज निभाने की बारी आई तो बुजुर्ग पिता को ठुकरा दिया. चारों बेटों ने अपने दायित्व का निर्वहन नहीं किया तो मजदूर से मजबूर बने बुजुर्ग पिता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया तो अदालत ने चारों बेटों को उम्रभर पिता को एक वक्त का नाश्ता और दो वक्त की रोटी खिलाने का फैसला सुनाया हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
  • 09:00 AM • 24 Jan 2024
    Rajasthan News Live: गोविंद सिंह डोटासरा ने सदन में दिया यह बयान
    Rajasthan News Live: राजस्थान में मंगलवार को सदन में काफी हंगामा रहा. गोविंद सिंह डोटासरा ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की सीट पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी हमारी पार्टी में अंतर्कलह की बात करती हैं. इनको शर्म नहीं आती, वसुंधराजी कहां बैठी हैं, वे ना पक्ष में बैठी हैं, इधर प्रतिपक्ष की लाइन में बैठा रखा है. डोटासरा ने कहा यह अंतर्कलह नहीं है क्या? मुख्यमंत्री की बैठकों में वसुंधरा राजे नहीं जा रहीं.
follow google newsfollow whatsapp