Rajasthan news Live: लोकसभा चुनाव से पहले जाटों के बाद राजपूतों ने भी दे दी बीजेपी को चेतावनी!

राजस्थान तक

08 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 8 2024 1:15 PM)

Rajasthan News Live: आज गुरुवार 8 फरवरी है, दिनभर की तमाम छोटी बड़ी खबरों के लिए आप हमारे इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहे. यहां आपको बड़े राजनैतिक बयान, बड़ी घटनाएं और अन्य छोटी-बड़ी हर खबर मिलेगी. बने रहिए Rajasthan Tak के इस लाइव ब्लॉग से…

Rajasthantak
follow google news

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 05:49 PM • 08 Feb 2024
    Loksabha election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले राजपूतों ने दी मोदी सरकार को बड़ी चेतावनी
    भरतपुर-धौलपुर के जाट आरक्षण आंदोलन को लेकर सरकार अभी तक समाधान नहीं ढूंढ पाई है. वहीं, अब ईडब्ल्यूएस में सरलीकरण करने की मांग को लेकर राजस्थान में राजपूतों ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. राजपूतों का कहना है कि ईडब्ल्यूएस की विसंगतियों के चलते उन्हें कोई फायदा नहीं मिल रहा है. राजपूत वोटबैंक हमेशा बीजेपी के साथ रहा है. अगर ईडब्ल्यूएस की विसंगतियों को दूर नहीं किया जाता है तो आने वाले लोकसभा चुनावों में हम बीजेपी को वोट नहीं देंगे. इनपुट- दिनेश बोहरा
  • 05:17 PM • 08 Feb 2024
    Jaipur: जयपुर के पास विकसित होगी हाईटेक सिटी
    जयपुर के निकट हाईटेक सिटी बनेगी. फिनटेक, आईटी समेत नए एआई की कंपनी और संस्थानों के लिए स्पेशल इंसेंटिव दिए जाएंगे.
  • 04:11 PM • 08 Feb 2024
    Budget 2024: किसान-महिलाओं और युवाओं को बजट में मिली ये सौगात
    राजस्थान में बीजेपी सरकार बनने के बाद आज 8 फरवरी को पहला अंतरिम बजट पेश हो गया. डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दीया कुमारी ने यह बजट पेश किया. आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस बजट के जरिए हर वर्ग को साधा गया. क्लिक कर जानिए बजट की पूरी डिटेल.
  • 03:55 PM • 08 Feb 2024
    Bhajanlal sharma: दीया कुमारी के पक्ष में बोलने लगे सीएम भजनलाल तो नेता प्रतिपक्ष ने किया ये पलटवार
    उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने जब बजट पेश करते हुए जब पिछली सरकार के कामकाज के मामले पर कांग्रेस को घेरा तो कांग्रेसी विधायकों ने आपत्ति भी जाहिर की. जिसके बाद सदन में जमकर हंगामा हुआ. इस बीच सीएम भजनलाल शर्मा ने खुद खड़े होकर कहा कि एक महिला बजट पढ़ रही है, आपको दिक्कत नहीं होनी चाहिए. उसके बाद नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने पलटवार किया, क्लिक कर पढ़िए उन्होंने क्या कहा?
  • 03:55 PM • 08 Feb 2024
    Alwar: हनीट्रैप में सिर्फ पुलिसवालों को फंसाती थी महिला, हो गया बड़ा खुलासा
    अलवर में हनी ट्रैप का मामला अब लाखों से करोड़ों में पहुंच चुका है. इस मामले में कई बड़े खुलासे हो रहे हैं. अभी तक की जांच पड़ताल के बाद महिला के पास कई अहम दस्तावेज मिले हैं. जिनसे साफ है कि पूरे प्रोफेशनल तरह से महिला पुलिस कर्मियों को ब्लैकमेल करती थी और इस काम में कुछ पुलिस वाले ही उसका साथ देते थे. क्लिक कर पढ़िए पूरा मामला
  • 03:10 PM • 08 Feb 2024
    Transfer order: ट्रांसफर पर बैन हटा, सरकार ने जारी किए आदेश
    राजस्थान में ट्रांसफर पर बैन हटा लिया गया है. 10 से 20 फरवरी तक के लिए भजनलाल सरकार ने रोक हटा दी है.
  • 02:41 PM • 08 Feb 2024
    Diya kumari: दीया कुमारी ने धारीवाल पर कसा ये तंज
    उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने आज बजट पेश किया. बजट पेश करने के दौरान जब उन्होंने पूर्ववर्ती गहलोत सरकार की खामियों को उजागर किया तो दीया कुमारी के बजट भाषण के बीच विधानसभा में हंगामा हो गया. हंगामा इस कदर था कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को खुद खड़ा होकर बोलना पड़ा कि एक महिला बजट पढ़ रही है, आपको दिक्कत नहीं होनी चाहिए. सीएम ने कहा कि आप ने की बात करते हैं, थोड़ा मर्यादा में हमें भी रहना चाहिए. यह बजट है, यह बहस नहीं है. एक महिला बजट पढ़ रही है उसे प्रोत्साहित करना चाहिए. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
  • 12:58 PM • 08 Feb 2024
    Ashok gehlot: पूर्व सीएम गहलोत को कोविड के बाद अब ये गंभीर बीमारी
    पूर्व सीएम गहलोत ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि हाल में तमाम नई रिसर्च से पता चला है कि कोविड के दौरान एवं कोविड के बाद भी शरीर में ऑक्सीजन लेवल की कमी हो जाती है जिसे "हैप्पी हाइपॉक्सिया" कहते हैं. इस बीमारी में कई बार मरीज को भी पता नहीं चलता क्योंकि सांस लेने में भी तकलीफ नहीं होती परन्तु समय पर डाइग्नोसिस ना हो तो यह बेहद खतरनाक साबित हो सकता है. मेरे साथ भी कोविड के कारण हैप्पी हाइपॉक्सिया की स्थिति बनी पर डॉक्टर्स ने इसे समय रहते पहचान लिया, परन्तु इससे मुझे 5-6 दिन बहुत परेशानी हुई.
follow google newsfollow whatsapp